28 सितंबर से शुरू हो रहा 'केबीसी 12', 'बिग बॉस' और 'द कपिल शर्मा शो' के तर्ज पर अमिताभ बच्चन कर रहे शूट

टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। फैंस को चेहरे पर खुशी तब आई, जब शो के जल्द ऑनएयर की खबर उन्हें सुनने को मिलीं। आपको बता दें कि शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन इस शो के प्रोमो की शूटिंग के दौरान ही कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि अब वो बिल्कुल ठीक है। जिसके बाद वो अब शो की शूटिंग में वापस लौट चुके है। शो की प्रीमियर डेट भी सामने आ चुकीं है।
आपको बता दें कि केसी28 सितंबर से शुरू हो रहा 'केबीसी 12' (Kaun Banega Crorepati 12) , 'बिग बॉस' और 'द कपिल शर्मा शो' के तर्ज पर हो रहा शूटबी 28 सितंबर से ऑनएयर होगा। शो के टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया, शो पहले की तरह सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा। 'केसीबी 12' में भी 'द कपिल शर्मा शो' की तरह लाइव ऑडियंस नहीं बैठाई जाएगी। इसके अलावा, 'बिग बॉस' की तरह ही 'केबीसी' में भी हिस्सा लेने वाले केटस्टेंट्स को होटल्स में सेल्फ क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद ही कंटेस्टेंट को शो के पहले राउंड 'फास्टेस्ट फिंगर फर्सट राउंड' के लिए जा सकेंगे।
View this post on Instagram... be safe .. and be in protection ..
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
कोरोना वायरस के चलते कंटेस्टेंट्स को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखना होगा। अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' के सेट से एक फोटो शेयर की। इस फोटो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फेस शील्ड के साथ नजर आ रहे है। बिग बी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सुरक्षित रहें और सुरक्षा में रहें', बताया जा रहा है कि इस शो के प्रोमो जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बिग बी इस शो के लिए खूब मेहनत कर रहे है। एक दिन में वो दो-दो एपिसोड्स को शूट कर रहे है। इस तरह मेकर्स शो के एपिसोड को बैंकिंग करके रख रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS