Kerala Plane Crash: सदमे में बॉलीवुड स्टार, बोले- '2020 हम पर जरा सा भी तरस नहीं खा रहा है'

Kerala Plane Crash: सदमे में बॉलीवुड स्टार, बोले- 2020 हम पर जरा सा भी तरस नहीं खा रहा है
X
केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर बॉलीवुड स्टार सदमे है और ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एयर इंडिया का एक विमान रनवे से फिसल गया। ये हादसा इतना भयानक था, कि विमान दो टुकड़ों में टूट गया। विमान का एक हिस्सा 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस विमान में 189 यात्री सवार थे। ये विमान दुबई से आ रहा था। हादसे में पायलट की मौत हो गई है और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

इस हादसे की खबर सुनकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) काफी दुखी हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'एयर इंडिया के उस विमान में जो भी यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, उनके लिए मेरा दिल भर आता है, जिन्होंने भी अपने परिजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं'

वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट करते हुए कहा- 'भयानक खबर, एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लाइट में सवार सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की दुआ कर रहा हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के लिए जिन्होंने अपनों को इस दुर्घटना में खो दिया है।'

फिल्म डायरेक्टर कुनाल कोहली (Kunal Kohli) ने ट्वीट किया- 'एयरइंडिया की दुर्घटना बहुत दुखद है। 2020 हम पर जरा सा भी तरस नहीं खा रहा है। उनके परिवारों के लिए दुआएं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा (Preity Zinta) ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुई एयर इंडिया फ्लाइट दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने लिखा- 'एयर इंडिया विमान की दुखद क्रैश लैंडिग से सदमे में हूं, जो कोझिकोड में रनवे से बाहर निकल गया। यात्रियों, पायलट और क्रू सदस्यों और कालीकट एयरपोर्ट पर की सलामती के लिए दुआ, यह बहुत खराब साल है'

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लिखा- 'एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की दुखद खबर सुनकर झटका लगा। विमान दुबई से लौट रहा था और कोझिकोड में रनवे से बाहर निकल गया। कालीकट एयरपोर्ट पर यात्रियों और क्रू सदस्यों की सलामती के लिए दुआ।'


Tags

Next Story