Video: भोजपुरी सिंगर श्याम देहाती को याद करके फफक-फफक कर रो पड़े खेसारी लाल यादव, वीडियो वायरल

Video: भोजपुरी सिंगर श्याम देहाती को याद करके फफक-फफक कर रो पड़े खेसारी लाल यादव, वीडियो वायरल
X
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सभी कोरोना के चलते बेहाल हैं। अभी तक कोविड-19 की दूसरी लहर ने इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते भोजपुरी गीतकार...

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सभी कोरोना के चलते बेहाल हैं। अभी तक कोविड-19 की दूसरी लहर ने इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का निधन हो गया था। श्याम के निधन का इंडस्ट्री को बड़ा जोरदार सदमा लगा है। उनके साथ काम करने वाले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस खबर को सुनने के बाद से बिलकुल टूट से गए हैं।

बता दें कि सिंगर श्याम देहाती का मात्र 33 साल की उम्र में कोरोना के चलते निधन हो गया। हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा लाइव वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो में खेसारी, श्याम देहाती को याद करके रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में खेसारी ने बताया है कि सिंगर श्याम देहाती उनके बड़े ही करीबी थे। जिनके जाने का उन्हें बहुत दुख है। वीडियो में खेसारी लाल यादव ने श्याम के परिवार का भी दुख शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि श्याम की पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खेसारी ने कहा है कि अब मेरे पास कुछ वक्त है, मैं उन दोनों को बचाने के लिए कुछ भी करूंगा। इसके साथ ही खेसारी ने यकीन दिलाया है कि वो श्याम के परिवार को बचा लेंगे।

इसके अलावा खेसारी लाल यादव ने श्याम को याद करते हुए अपने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था। जिसमें लिखा था कि हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा। ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है। भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी।

श्याम देहाती के जाने बाद भोजपुरी इंडस्ट्री को एक बड़ा सदमा लगा है। खेसारी लाल के अलावा भोजपुरी स्टार पवन सिंह, निरहुआ, रितेश पांडे, संजय भूषण पटियाला, समर सिंह, अरविंद अकेला कल्लू समेत कई लोगों ने श्याम को याद किया है।

Tags

Next Story