बना लीजिए अब दोस्तों के साथ प्लान, इस दिन रिलीज हो रही Bhool Bhulaiyaa 2

बना लीजिए अब दोस्तों के साथ प्लान, इस दिन रिलीज हो रही Bhool Bhulaiyaa 2
X
भूल-भूलैया का सीक्वल भूल-भूलैया 2 में अक्षय कुमार वाला किरदार कार्तिक आर्यन निभाएंगे तो वहीं उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में होंगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। ये फिल्म इस दिन रिलीज होगी...

फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara AdvaniKiara Advani)अब हॉरर मूवी में नजर आएंगी। 'भूल भलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के लिए कास्टिंग का भूषण कुमार (Bhushan Kumar)की ओर से आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कियारा आडवाणी के साथ इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरु होगी।

फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक बिलुक्ल अक्षय कुमार के भूल भलैया जैसा ही होगा। जी हां, 'भूल भलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के लिए कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। जिसमें कार्तिक येलो धोती और कुर्ता में नजर आ रहे है, उन्होंने रुद्राक्ष की माला और ब्रेसलेट्स पहना हुआ है और सिर पर पीला कपड़ा बांधा हुआ है।

ये फिल्म भूषण कुमार के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म का डायरेक्टर अनीस बज्मी है। ये फिल्म अगले साल यानी 21 जुलाई 2020 को होगी। आपको बता दें कि कियारा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लक्ष्मी बॉम्ब (Lakshmi Bomb) में भी उनके अपोजिट है। ये फिल्म भी हॉरर बताई जा रही है। वहीं कार्तिक आर्यन सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म में नजर आने वाले है। इसके अलावा वो 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) में दिखेंगी। इसमें उनके साथ अन्नया पांडे (Ananya Pandey) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story