किम कर्दाशियन और कान्ये वेस्ट के शादीशुदा जिंदगी के 7 साल का खूबसूरत सफर इन सात तस्वीरों में कैद

किम कर्दाशियन और कान्ये वेस्ट के शादीशुदा जिंदगी के 7 साल का खूबसूरत सफर इन सात तस्वीरों में कैद
X
Kim Kardashian and Kanye West: सात खूबसूरत तस्वीरों में देखिए किम कर्दाशियन और कान्ये वेस्ट की शादी के 7 साल का सफर...

अमेरिकी टीवी स्टार किम कार्दशियन और हॉलीवुड के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट के बीच तलाक की खबर सुर्खियों में है। किम ने कोर्ट में डिवोर्स की अर्जी दाखिल कर दी है। आपको बता दें कि साल 2012 में किम और कान्ये ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके 2 साल बाद यानी साल 2014 में दोनों ने इटली धूमधाम से शादी की थी। दोनों पॉपुलर कपल्स में से एक थे। आज हम आपको 7 तस्वीरों के जरिए किम और कान्ये वेस्ट के शादीशुदा जिंदगी के खूबसूरत पल दिखाएंगे। फोटोज देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें-

कान्ये से प्यार से निहारती किम

साल 2016 की ये तस्वीरे बेहद प्यारी है

दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लगते है

ऑल ब्लैक

किस के जरिए प्यार जाहिर कर रहे किम और कान्ये

ब्यूटीफुल कपल

Tags

Next Story