किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के शादी की फोटोज हो रही वायरल, जिंदगी भर साथ रहने का किया था वादा

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के शादी की फोटोज हो रही वायरल, जिंदगी भर साथ रहने का किया था वादा
X
Kim Kardashian Kanye West Wedding Photos: तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डालने की खबरों के बीच किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के शादी की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

अमेरिकी टीवी स्टार किम कार्दशियन और हॉलीवुड के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट के बीच तलाक होने वाला है। किम ने कोर्ट में डिवोर्स की अर्जी दाखिल कर दी है। दोनों को एक साथ 9 साल हो गए है, वहीं शादी के 7 साल पूरे हो चुके है। दोनों ने साल 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके 2 साल बाद यानी साल 2014 में इटली में शादी कर ली। नीचे फोटोज के जरिए देखिए किम और रैपर कान्ये वेस्ट के शादी के शानदार लम्हे...

ब्राइडल लुक में किम

फोटो देख बोल उठेंगे- 'क्या जोड़ी है !'

Tags

Next Story