7 साल बाद किम कार्दशियन अपने पति को देंगी तलाक, लॉकडाउन से ही अलग रह रहे दोनों

7 साल बाद किम कार्दशियन अपने पति को देंगी तलाक, लॉकडाउन से ही अलग रह रहे दोनों
X
एक तरफ जहां किम अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही है। तो वहीं पति कान्ये वीयोमिंग के फार्म हाउस में अकेले समय बिता रहे है। ऐसे में किम और कान्ये के बीच तलाक लेने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी किम कार्दशियन के न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में फैंस है। इंडिया में भी किम को चाहने वालों की कमी नहीं है। किम कार्दशियन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है, लेकिन इस बार वो अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने को लेकर चर्चाओं में है। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।खबर है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट पिछले कई महीनों से अलग रह रहे है।

एक तरफ जहां किम अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही है। तो वहीं पति कान्ये वीयोमिंग के फार्म हाउस में अकेले समय बिता रहे है। ऐसे में किम और कान्ये के बीच तलाक लेने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि किम ने ही अपने पति कान्ये वेस्ट से अलग होने का फैसला किया है और जल्द ही तलाक लेने के लिए अर्जी लगाने वाली है। आपको बता दें कि किम और कान्ये की शादी 7 साल पहले यानी साल 2014 में हुईं थी। कान्ये मशहूर रैपर के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी है।

वही किम भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली रियलिटी टीवी स्टार है। किम कान्ये से पहले दो बार और शादी कर चुकी है। अपने बयानों के साथ-साथ किम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में घिरी रहती है। बताया जा रहा है कि किम डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि वो कब डिवॉर्स फाइल करेंगी। दोस्तों की मानें तो, दोनों के बीच लॉकडाउन से ही काफी झगड़ा हो रहा है। किम को न सिर्फ अकेले ही घर संभालना पड़ रहा है, बल्कि अकेले ही बच्चों की देखभाल भी करनी पड़ रही है। जिसके चलते किम को ऐसा लगता है कि कान्ये अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा रहे है और उनसे भाग रहे है। यही वजह है कि किम उनसे दूर हुई और अब तलाक चाहती है।

Tags

Next Story