Koffee With Karan Season 8: सारा अली खान ने खोली Ananya Pandey की पोल, एक्ट्रेस बोलीं- Aashiqui ऐसी ही होती है

Koffee With Karan Season 8 : फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के तीसरे एपिसोड में अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आएंगी। शो का नया प्रोमो मेकर्स ने सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो को देखने के बाद लग रहा है कि यह शो काफी मजेदार होने वाला है। सारा और अनन्या अच्छी दोस्त हैं और वह इसमें एक-दूसरे की पोल खोलते हुए नजर आएंगी। इस पहले इस शो में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ और देओल भाई नजर आ चुके हैं।
दरअसल, प्रोमो की शुरुआत में शो के होस्ट करण जौहर सारा अली खान से क्रिकेटर शुबमन गिल के साथ डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछते हैं, जिस पर सारा जवाब देती है कि हर किसी को गलत सारा मिल गई है। शायद उनका इशारा सारा तेंदुलकर की तरफ है, इन दिनों सारा और शुबमन गिल के डेट करने की अफवाह फैली हुई है। इसके बाद करण जौहर एक और दिलचस्प सवाल पूछते हैं, जब वह पूछते हैं: "अनन्या के पास एक चीज है, जो आपके पास नहीं है?। सारा अली खान मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि एक नाइट मैनेजर।
फिर करण जौहर अनन्या से पूछते हैं कि आप अपनी रातें कैसे कंट्रोल कर रही हैं? तुम प्यार में थोड़ा गुमराह तो नहीं हो गई?। इस पर अनन्या पांडे कहती हैं आशिकी ऐसी ही होती है और इसके बाद वह शर्मा जाती हैं। अनन्या की इस बात से उनके और आदित्य रॉय कपूर का रिश्ता कंफर्म हो गया है। एक्टर आदित्य रॉय कपूर 'द नाइट मैनेजर', 'गुमराह' और 'आशिकी 2' फिल्म में नजर आ चुके हैं। बता दें कि इन दिनों अनन्या पांडे और बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की अफवाहें है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। खबरों की मानें तो अनन्या ने हाल ही में अपना जन्मदिन भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ मालदिव में सेलिब्रेट किया था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने पार की सारी हदें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS