कृति सेनन का ऑल ब्लैक अवतार उड़ा देगा आपके होश, डब्बू रतनानी के लिए किया है पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी चुलबुली और शरारती इमेज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कृति ने एक फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। अपनी चुलबुली और बिंदास फोटो के उलट कृति ने इस फोटोशूट में अपना एक नया ही अवतार दिखाया है। ये फोटो एक्ट्रेस की इमेज से जरा हटके है। इस फोटो को देककर आप अपने होश खो बैठेंगे। यह फोटो कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है।
कृति ने अभी कुछ देर पहले ही अपने अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस का सेक्सी एंड सीरियस लुक निकल कर आया है। ऑल ब्लैक में लुक में कृति बेहद हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही है। कृति के इस कैटवूमनइश लुक ने लोगो पर एक जादू सा कर दिया है। यह फोटोशूट कृति ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के लिए करवाया है। कृति ने फोटो को शेयर करते हुए एक कैप्शन दिया है जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे डब्बू रतनानी के फेमस कैलेंडर के लिए कराया गया है। कृति की इस फोटो को उनके फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। कृति के इस पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन उनके फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन से भर गया है। कुछ ही देर में इस पोस्ट पर लाखो लाइक्स आ चुके हैं।
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो कृति ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 'हीरोपंती' (Heropanti) से किया था। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'राब्ता', 'बरेली की बर्फी', 'दिलवाले' और 'लुका छुप्पी' जैसी कई फिल्में की। इसके बाद एक्ट्रेस अब 'आदिपुरुष' और 'मिमी' जैसी बड़े बजट की फिल्मों में नजर आएंगी। इसके अलावा कृति को 'भेड़िया', 'गनपथ', 'हम दो हमारे दो' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS