सुशांत सिंह राजपूत को कुमार विश्वास करना चाहते थे कॉल, कहा सोचा था कि पूछूंगा

सुशांत सिंह राजपूत को कुमार विश्वास करना चाहते थे कॉल, कहा सोचा था कि पूछूंगा
X
सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी जगत से अपने करियर की शुरुआत करके फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कम टाइम में ही रोशन कर लिया था।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक चले जाना बॉलीवुड ही नहीं उनके चाहने वालों के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका है। सुशांत एक बहुत उम्दा कलाकार थे। उन्होंने टीवी जगत से अपने करियर की शुरुआत करके फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कम टाइम में ही रोशन कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत का इतनी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह देना उनके परिवार और प्रियजनों के लिए बहुत ही दुखद है।

मशहूर कवि और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर एक नोट लिखा है जिसमे उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को श्रदांजलि दी है। विश्वास ने लिखा "स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ?"

"तुम गए क्या शहर सूना कर गए,

दर्द का आकार दूना कर गए..!"

सुशांत सिंह राजपूत ने अब तक काफी फिल्मों में काम किया और हिट फिल्में भी दी। उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने काई पो चे, एम एस धोनी, केदारनाथ, पीके और छिछोरे जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। एम एस धोनी से सुशांत को बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान मिली।

उन्हें आखिरी बार फिल्म छिछोरे में अनिकेत उर्फ अनी के किरदार में देखा गया था और उनकी आने फिल्म है दिल बेचारा जो की इसी साल रिलीज़ होने वाली थी।

Tags

Next Story