सैफ अली खान के आंख में लगी गंभीर चोट

सैफ अली खान के आंख में लगी गंभीर चोट
X
फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan ) को लेकर लोग काफी उत्साहित है। इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) शूटिंग के दौरान घायल हो गए और उनके आंख पर गंभीर चोट (Saif Ali Khan Injured Photo) आई है। आखिर क्या है ये पूरा मामला, जानिए इस खबर में...

नवाब साहब यानी बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी आने वाली फिल्म लाल कप्तान (Lal Kaptaan) को लेकर इन दिनों चर्चा में है। फिल्‍म में सैफ अली खान नागा साधु (Saif Ali Khan Naga Sadhu) बने है। जिसके चलते लोग उनके रोल (Saif Ali Khan Roles) को लेकर काफी चर्चा कर रहे है। अपने अलग लुक के चलते सैफ अली खान (Saif Ali Khan Looks) काफी तारीफें बटोर रहे है। फिलहाल वो अपनी फिल्म (Saif Ali Khan Films) की तैयारियों में बिजी है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को चोट लगी फोटो देख फैंस उदास हो गए है। लेकिन हम आपको बता दे कि आपको उदास होने की कोई जरुरत नहीं है। दरअसल, ये डरावनी में सैफ अली खान (Saif Ali Khan Injured) जो जख्मी नजर आ रहे है.. उनके फेस पर जो चोट के निशान दिखाई दे रहे है या फिर उनकी आंख में चोट जो आपका दिल पिघला रही है। ये सब असली नहीं है।

दरअसल, फोटो में सैफ अली खान 'लाल कप्तान' (Saif Ali Khan Laal Kaptan) के किरदार के लुक में है। फोटो सामने आने के बाद साफ है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movies) इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे है ताकि ये फिल्म सुपरहिट हो सके और बॉक्स ऑफिस (Saif Ali Khan Box Office Movies) पर ताबड़तोड़ कमाई करे। आपको बता दें कि दशहरा से ठीक एक दिन पहले यानी कल फिल्म का नया पोस्टर ((Lal Kaptaan Poster)) रिलीज हुआ। इस पोस्टर में सैफ को दशानन अवतार में दिखाया गया।


लाल कप्तान के ट्रेलर (Lal Kaptaan Trailor) और पहले रिलीज हुए पोस्टर्स में सैफ का नागा साधू वाला लुक लोगों को हैरान कर रहा है। पोस्टर के मुताबिक, सैफ के सिर पर लाल रंग का कपड़ा बांधे, माथे पर तिलक, चेहरे पर भस्म, लंबी दाढ़ी और लंबी जटाएं दिखाई दे रही है। ये फिल्म सुनील लुल्‍ला और आनंद एल रॉय प्रोड्यूस कर रहे है। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा मानव विज (Manv Vij), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), जोया हुसैन (Zoya Hussain) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) हैं। फिल्‍म को 18 अक्‍तूबर को रिलीज (Lal Kaptaan Releasing Date) की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story