Street Dancer 3D: नए वर्जन में रिलीज हुआ 'लगदी लाहौर दी' सॉन्ग, श्रद्धा कपूर-नोरा फतेही ने लगाया हॉटनेस का तड़का

Street Dancer 3D: नए वर्जन में रिलीज हुआ लगदी लाहौर दी सॉन्ग, श्रद्धा कपूर-नोरा फतेही ने लगाया हॉटनेस का तड़का
X
Lagdi Lahore Di Song Out: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की मल्टीस्‍टारर फिल्म स्‍ट्रीट डांसर 3डी का नया गाना 'लगदी लाहौर दी' रिलीज कर दिया गया है।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही की आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) का नया सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी' (Lagdi Lahore Di) रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि 'लगदी लाहौर दी' सॉन्ग गुरु रंधावा का है, जिसे अब नए वर्जन के तौर पर रिलीज किया गया हैं, इस नए वर्जन को फैन्स काफी पसंद कर रहे है। वीडियो में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का रोमांटिक डांस देखने को मिल रहा है, वहीं नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस से खूब तड़का लगा रही है। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ये नया गाना यूट्यूब पर अब ट्रेंड करने लगा है।


'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के इस गाने में गुरू रंधावा और तुलसी कुमार ने गाया है। इस गाने को टी सीरिज के बैनर तले रिलीज किया गया हैं, जो अब यूट्यूब पर छा गया है। इस सॉन्ग से पहले फिल्म का 'Illegal Weapon 2.0' सांन्ग भी रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) रिपब्लिक डे के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को रेमो डिसूजा (Remo D'souza) डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब फिल्म के सभी गानों को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इससे पहले वरुण और श्रद्धा... फिल्म ABCD 2 में नजर आ चुके हैं। ये मूवी भी डांस पर बेस्ड थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Tags

Next Story