कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के कपड़े उतारने वाले सीन्स कटे, अब ऐसी होगी 'लव आजकल'

इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2020) पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें कार्तिक और सारा के इंटिमेट सीन्स की झलक दिखाई गई। जिसके चलते फैंस इस फिल्म से जबरदस्त बोल्ड सीन्स की उम्मीद लगा कर बैठे है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर सेंसर बोर्ड ने पानी फेर दिया है। दरअसल, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने फिल्म में सारा और कार्तिक के इंटिमेट सीन्स को छोटा कर दिया है यानी फिल्म में आपको बोल्ड सीन्स देखने को तो मिलेंगे, लेकिन कुछ ही मिनटों के लिए। इंटिमेट सीन्स के बाद दिखाए जाने वाले क्लीवेज विजुअल्स को ब्लर करने का निर्देश भी सेंसर बोर्ड ने दे दिया है।
सेंसर बोर्ड (Censor board) ने जिन सीन्स को हटाए हैं, उसमें एक सीन में सारा और कार्तिक अपने कपड़े उतार रहे है। वहीं लिप लॉक के क्लोज शॉट को भी सेंसर ने कट किया है। इसके अलावा, फिल्म के ऑडियो में भी सेंसर ने कुछ बदलाव कराए है। वहीं फिल्म में आपत्तिजनक शब्द पर भी सेंसर बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाया है और उन्हें म्यूट करने के निर्देश दिए है। फिल्म में 'हरामजादों' वाले शब्द को 'साले बेशर्मों' से बदलने के लिए कहा है। सेंसर के इस बदलाव और कुछ सीन्स हटाए जाने के बाद अब फिल्म की 2 घंटे 21 मिनट की होगी। फिल्म के ट्रेलर (Love Aaj Kal Trailer) और पोस्टर के बाद से फैंस रिलिजिंग को लेकर काफी एक्साइटिड है। फिल्म के पोस्टर में दोनों ही एक दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे है।
सैफ की बेटी सारा संग रोमांस करते नजर आएंगे अक्षय कुमार और धनुष, एक मार्च से शुरू फिल्म का शूट
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ये फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फैंस फिल्म को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म में सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और आरुषि शर्मा (Aarushi Sharma) भी लीड रोल में नजर आने वाले है। ये फिल्म रोमांटिक ड्रामा मूवी है। इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने किया है। ये फिल्म दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लव आजकल का सीक्वल है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS