Love Aaj Kal 2 Trailer Out: सारा और आरूषि के साथ रोमांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, नजर आएंगी दो कपल्स की लव स्टोरी

Love Aaj Kal 2 Trailer Out: सारा और आरूषि के साथ रोमांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, नजर आएंगी दो कपल्स की लव स्टोरी
X
Love Aaj Kal Trailer Release: इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को साल 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण फिल्म लव आजकल का सीक्वल माना जा रहा है।

इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में आपको नजर आएंगी बॉलिवुड की बेहद खास जोड़ी... यानी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी। दोनों की जोड़ी फैंस का काफी पसंद है। ट्रेलर की शुरूआत सारा और कार्तिक की लड़ाई से होती, जिसमें कार्तिक उनका पीछा करता हैं, और सारा उनसे लड़ती नजर आती है। एक तरफ कार्तिक और सारा की लव स्टोरी चलती हैं, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और आरुषि की प्रेम कहानी भी सामने आती है। दरअसल, ट्रेलर में दो कपल्स की कहानियां हैं, एक आज के समय की और एक बीते जमाने की.. इन कहानियों में आपको जबरदस्त ट्विस्ट देखने को भी मिलेगा। ट्रेलर में टर्निंग पॉइंट इमोशनल है। ट्रेलर इमोशनल, थोड़ा बहुत कॉमेडी और रोमांटिक है।


आपको बता दें कि फिल्म 'लव आजकल 2' का ट्रेलर से पहले पोस्टर रिलीज हुआ था। पोस्टर में सारा और कार्तिक एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। सारा कार्तिक की पीठ पर लेटी नजर आ रही है। पोस्टर को खुद सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है- 'मिलिए वीर और जो से'... इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के जरिए आरूषि शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 14 फरवरी को रिलीज होगी। बात करें तो कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो कार्तिक जल्द 'भूल भुलैया' के सीक्वल और 'दोस्तान 2' में नजर आने वाले हैं। 'दोस्ताना 2' उनके अपोजिट जाह्नवी कपूर भी है।

इसके अलावा, सारा 'लव आजकल 2' के अलावा साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। इन दिनों सारा, वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इसके अलावा सारा बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक 'भूल भुलैया' की शूटिंग खत्म होते हीं अनीस बजमी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे जिसके लिए उन्होंने विक्की और सारा को अप्रोच किया है। फिल्म में विक्की दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे।

Tags

Next Story