कांग्रेस नेताओं ने दी कंगना रनौत को धमकी तो शिवराज सरकार ने उठाया एक्ट्रेस की सुरक्षा का जिम्मा

कांग्रेस नेताओं ने दी कंगना रनौत को धमकी तो शिवराज सरकार ने उठाया एक्ट्रेस की सुरक्षा का जिम्मा
X
Kangana Ranaut: बेतूल के कांग्रेस नेताओं ने बीते दिनों बयान जारी कर कंगना रनौत को धमकी थी कि अगर उन्होंने किसानों को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट पर माफी नहीं मांगी, तो वो उनकी इस फिल्म की शूटिंग को रोक देंगे और किसी भी हालत में शूटिंग नहीं होने देंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब लगातार विवादों में नजर आ रही है। फिलहाल, वो अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है। विवादों के चलते कंगना रनौत को यहां भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें मध्य प्रदेश में शूटिंग ना करने की धमकी दी थी। इस धमकी को देखते हुए शिवराज सरकार ने कंगना रनौत की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है।

शिवराज सिंह की सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को कंगना रनौत की सुरक्षा में लगाने का फैसला किया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के बेतूल में कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही है। बेतूल के ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बीते दिनों बयान जारी कर कंगना रनौत को धमकी थी कि अगर उन्होंने किसानों को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट पर माफी नहीं मांगी, तो वो उनकी इस फिल्म की शूटिंग को रोक देंगे और किसी भी हालत में शूटिंग नहीं होने देंगे।

पीटीआई खबरों की मानें तो, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिले की पुलिस को कंगना रनौत और शूटिंग के आसपास की जगह की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, यहां शूटिंग हो रही है उसके अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की टीम तैनात रहेगी। इतना ही नहीं कंगना रनौत जिस रिजॉर्ट में रुक है, वहां भी उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर की होगी। पुलिस की कोशिश रहेगी कि कंगना रनौत को किसी तरह की दिक्कत ना आए।

आपको बता दें कि फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग मध्य प्रदेश में 17 फरवरी तक होगी। कांग्रेस नेताओं की इन धमकी पर कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। कंगना रनौत ने कहा था कि वो राजनीति में नहीं आना चाहती है, लेकिन कांग्रेस उन्हें राजनीति में लाकर ही रहेगी। कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करती आई है। कंगना ने अपने एक ट्वीट में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंतकवादी तक करार दे दिया था। जिसके बाद से वो लोगों के निशाने पर बनी हुई है।

Tags

Next Story