Maharashtra Assembly Elections 2019 : लारा दत्ता से लेकर आमिर खान तक, इन सितारों ने डाला वोट

Maharashtra Assembly Elections 2019 : लारा दत्ता से लेकर आमिर खान तक, इन सितारों ने डाला वोट
X
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है। आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं। मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर एक्ट्रेस लारा दत्ता भी वोट डालने के लिए पहुंची। इनके अलावा, इन सितारों ने भी वोट डाला

महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव के मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो चुके है। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। आम लोग हो या सितारें... हर किसी ने अपने मतदान देने के अधिकार का इस्तेमाल किया।

अभिनेता गोविंदा और पत्नी सुनीता ने अंधेरी (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।



रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने पूरे परिवार के साथ लातूर में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनके भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख क्रमश लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।



बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने बांद्र वेस्ट में अपना वोट डाला



इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस शुभा खोटे (Actress Shubha Khote) ने मुबंई के अंधेरी पश्चिम विधानसभा सीट से वोट डाला।

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के साथ मिलकर बांद्रा के वेस्ट बूथ पर वोट डाला।

वहीं लारा दत्ता (Lara Dutta) ने भी अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल किया।

गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने मुबंई के गोरेगांव से वोट डाला।



इसके अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने अंधेरी पश्चिम सीट से अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल किया।



महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अगर यहां के मुख्य उम्मीदवारों की बात करें तो यहां से मुख्य उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस के अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी शामिल है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 8,97,22,019 मतदाता है, जो 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस मतदान के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story