रेस्टोरेंट के बाथरूम से बाहर आने पर मलाइका अरोड़ा को आया याद, 'पैंट ऊपर करना तो भूल ही गई'

रेस्टोरेंट के बाथरूम से बाहर आने पर मलाइका अरोड़ा को आया याद, पैंट ऊपर करना तो भूल ही गई
X
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज पर एक मजेदार किस्सा शेयर किया। मलाइका ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मैं एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में गई...

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फैंस उनके लेटेस्ट पोस्ट के इंतजार में रहते है। हाल ही में मलाइका ने अपने पोस्ट के जरिए एक मजेदार किस्सा शेयर किया। ये किस्सा उन्होंने मलाइका अरोड़ा इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज पर शेयर किया। इस स्टोरी पर लिखा- 'जब पहले उनके घर पर मेहमान आते थे तो वो हमेशा कहती थीं कि डरिए नहीं मैंने अपने डॉगी के वैक्सीन लगाई हुई है.. अब मैं उनसे कहती हूं कि डरिए मत, हमें वैक्‍सीन लग चुकी है।'

इसके साथ ही मलाइका ने एक और किस्सा भी शेयर किया। मलाइका ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मैं एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में गई... कोहनी से गेट खोला... पैर से टॉइलट सीट उठाई.. टिश्‍यू की मदद से पानी का यूज किया... हाथ धुले और फिर कोहनी से ही बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया लेकिन जब मैं लौटकर टेबल पर आई तो फील किया कि मैं अपना पैंट को ऊपर चढ़ाना ही भूल गई हूं।' ये पोस्ट पढ़कर फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है।


आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में मलाइका का कोरोना हो गया था। मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप के कारण सुर्खियो में हैं। मलाइका ने हाल ही में करीना कपूर खान के चैट शो में अरबाज से तलाक को लेकर खुलकर बात की। मलाइका ने कहा- 'तलाक लेने का फैसला आसान नहीं था... आखिर में किसी एक पर इल्जाम लगना था... सभी दूसरों के खिलाफ बोलते है, उन्होंने इसलिए तलाक का फैसला लिया क्योंकि उनकी मैरिड लाइफ हैप्पी नहीं थी.. हमने कई चीजों के बारे में सोचा और इसके बाद फैसला लिया कि हम जबरदस्ती के इस रिश्ते को चलाने की बजाय अलग हो जाएं।'

Tags

Next Story