दीपिका-मिया खलीफा के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने शेयर की फोटो, खिड़की पर नजर आए 'बर्नी सैंडर्स'

दीपिका-मिया खलीफा के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने शेयर की फोटो, खिड़की पर नजर आए बर्नी सैंडर्स
X
Malaika Arora Share Photo With Bernie Sanders: दीपिका पादुकोण और मिया खलीफा के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने भी 'बर्नी सैंडर्स' संग फोटो शेयर की थी। ये फोटो एडिट की गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एडल्ट इंडस्ट्री से संन्यास ले चुकीं मिया खलीफा के बाद अब मलाइका अरोड़ा ने भी 'बर्नी सैंडर्स' संग फोटो शेयर की थी। ये फोटो एडिट की गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि बर्नी सैंडर्स अमेरिकी सीनेटर और पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके है। बर्नी सैंडर्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इनको लेकर मीम्स भी बनाए जा रहे है। इसकी पीछे की वजह है उनका स्टाइल स्टेटमेंट...

दरअसल, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में बर्नी सैंडर्स कंफर्ट आउटफिट पहनकर पहुंचे थे। बर्नी ने अपने फेमस विंटर जैकेट और मिटन पहना हुआ था। यहां आपको बता दें कि मिटन एक तरह के दस्ताने है। शपथ समारोह में वो कुर्सी पर ठंड के वजह से सिमटे हुए बैठे थे। जब इस बारे में सैंडर्स से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो वहां ध्यान देने की कोशिश कर रहा थे कि क्या चल रहा है।'

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनके ऊपर मीम्स बनाने शुरु कर दिए। मलाइका अरोड़ा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पीठ दिखाते हुए खिड़की की ओर मुंह करके बैठी है और सामने एडिट कर बर्नी सैंडर्स को दिखा दिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने फैंस से कैप्शन देने को कहा है। कुछ इस तरह ही दीपिका पादुकोण ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर की, जिसमें वो किचन में नजर आ रही है और इसे एडिट कर वहां बर्नी सैंडर्स की फोटो को लगा दिया गया है।

Tags

Next Story