Oscar 2024: मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को मिली ऑस्कर में एंट्री, जानें क्या है फिल्म की कहानी

Oscar 2024: मलयालम फिल्म 2018 एवरीवन इज ए हीरो को मिली ऑस्कर में एंट्री, जानें क्या है फिल्म की कहानी
X
मलयालम मूवी '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर के लिए चुना गया है। इसकी औपचारिक घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को की है। चयम समिति के अध्यक्ष ने ये भी बताया है कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए क्यों चुना गया है।

Oscar 2024 : मलयालम मूवी '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर के लिए चुना गया है। इसकी औपचारिक घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को की है। चयम समिति के अध्यक्ष ने ये भी बताया है कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए क्यों चुना गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलयालम फिल्म 2018 को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है। फेमस फिल्म निर्माता और चयन समिति के अध्यक्ष, गिरीश कसारवल्ली ने घोषणा करते हुए कहा कि मलयालम फिल्म को जलवायु परिवर्तन और लोगों की कठिनाइयों पर इसके बहुत ही प्रासंगिक विषय के लिए चुना गया है, जिसे विकास के रूप में समझा गया है। खबरों की मानें तो एक्टर टोविनो थॉमस ने भी इस घोषणा के बाद अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक एक्टर के रूप में मेरे लिए गर्व का क्षण नहीं है, बल्कि पूरी टीम के लिए है। जिसने इस प्रोजेक्ट में अपना दिल और आत्मा लगा दी। 2018 हमारे समय की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक है, जो केरल के लोगों के लचीलेपन और अदम्य भावना का प्रतिबिंब है। फिल्म के माध्यम से, हमारा लक्ष्य सभी को यह याद दिलाना है कि अराजकता और विनाश के बीच, हमेशा आशा की एक किरण होती है। यह मानवीय भावना ही है जो सबसे ज्यादा चमकती है। फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिली यह हमारे सामूहिक प्रयासों का एक चमकदार उदाहरण है।

इन फिल्मों की कई गई स्क्रीनिंग

खबरों की मानें तो एफएफआई के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने कहा कि कसारवल्ली के नेतृत्व में 16 सदस्यीय चयन समिति ने फिल्मों की स्क्रीनिंग की। द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्में जूड एंथोनी जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म को चुनने से पहले इस पर विचार किया गया था।

क्या थी फिल्म की कहानी

एक्टर टोविनो थॉमस और कुंचको बोबन की स्टारर फिल्म 'एवरीवन इज ए हीरो' 2018 की बाढ़ के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसने केरल में कहर बरपाया था। इसके कलाकारों में तन्वी राम और अपर्णा बालमुरली भी शामिल हैं। बता दें कि लगान के बाद से किसी भी भारतीय एंट्री को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेशन नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की शादी में नहीं हुआ गिफ्ट का लेन-देन


Tags

Next Story