ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू', अब भारत मारेगा बाजी

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू, अब भारत मारेगा बाजी
X
ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 'जल्लीकट्टू' के अलावा, 'शकुंतला देवी', 'शिकारा', 'गुंजन सक्सेना', 'भोंसले', 'गुलाबो सिताबो', 'सीरियस मैन', 'बुलबुल', 'कामयाब', 'द पिंक स्काई' जैसी फिल्म रेस में थीं, लेकिन आखिर में 'जल्लीकट्टू' को नॉमिनेट किया गया।

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की तरफ से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के तौर पर भेजा जाएगा। ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 'जल्लीकट्टू' के अलावा, 'शकुंतला देवी', 'शिकारा', 'गुंजन सक्सेना', 'भोंसले', 'गुलाबो सिताबो', 'सीरियस मैन', 'बुलबुल', 'कामयाब', 'द पिंक स्काई' जैसी फिल्म रेस में थीं, लेकिन आखिर में

'जल्लीकट्टू' को नॉमिनेट किया गया। 'जल्लीकट्टू' एक ड्रामा थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में वार्के और एंटनी नाम के शख्स कसाई खाने में काम करते है। इस कसाई खाने में भैंसों को मारकर बेचा जाता है। एक दिन वहां से एक भैंस गायब हो जाती है और गांव के घुसकर तबाही मचाने लगती है। गांव वाले भैंस को काबू करने की काफी कोशिश करते है, लेकिन नाकाम साबित होते है। ऐसे में लोग एक्स स्टाफ मेंबर की मदद मांगते है। मदद मांगने के बाद स्टाफ मेंबर बंदूक के साथ गांव में पहुंचता है। ये देख एंटनी को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। इसके आगे की कहानी काफी रोचक है।

आपको बता दें कि 'जल्लीकट्टू' को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की आज भी तारीफ की जाती है। फिल्म के जरिए जानवरों के प्रति प्रेम को सामने लाने की कोशिश की गई है। साथ ही संदेश दिया गया है कि जानवरों से प्यार करना चाहिए। इस फिल्म का डायरेक्शन लिजो जोस पेल्लीसेरी ने किया है। वहीं प्रोड्यूस करने का काम ओ थॉमस पेनिकर ने किया है। फिल्म की कहानी से लोग काफी इंप्रेस हुए है।

Tags

Next Story