Man Vs Wild: लीजिए, आ गया एक और नया दमदार वीडियो, बेयर ग्रिल्स के संग अक्षय कुमार ने किए खतरनाक स्टंट

बॉलीवुड के खिलाड़ी अब नए अंदाज में दिखने वाले है। अक्षय कुमार अब बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले है। जल्द ही, अक्की बेयर ग्रिल्स के शो 'इनटू दी वाइल्ड' में दिखेंगे। अक्षय कुमार ने एक नया वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। जिसमें वो बेयर ग्रिल्स के साथ स्टंट करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स का शो 11 सितंबर को 'डिस्कवरी प्लस' (Discovery Plus App) पर शाम 8 बजे रिलीज किया जाएगा और 'डिस्कवरी नेटवर्क' (Discovery Network) पर 14 सितंबर को दिखाया जाएगा।
इस शो की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग के लिए मैसूर पहुंचे थे। इस शो की शूटिंग मैसूर के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई है। इसके लिए करीब 6 घंटे तक शूट किया गया। आपको बत दें कि अक्षय कुमार तीसरे भारतीय है, जो बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ शो में नजर आएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस शो में दिख चुके है। उनका ये एपिसोड 12 अगस्त 2019 में प्रसारण हुआ था। इसकी शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई थी।
I visualized stiff challenges prior to #IntoTheWildWithBearGrylls but @bearGrylls completely surprised me with the elephant poop tea 💩 What a day 🐊😂 @DiscoveryIn @DiscoveryPlusIn pic.twitter.com/m6YfQXmCcM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2020
इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में गए थे। उनके एपिसोड की शूटिंग भी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इस समय लक्ष्मी बम, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बेल बॉटम जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे है। अक्षय कुमार हमेशा चर्चाओं में रहते है। पीएम मोदी ने पीएम केयर फंड में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए के दान किया था। इसके अलावा, अक्षय ने असम बाढ़ राहत के लिए 1 करोड़ रुपयों की मदद की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS