साल 2019 की Biggest Flop फिल्में, भारी बजट लगाने के बावजूद नहीं आई दर्शकों को पसंद

साल 2019 (Good Bye 2019) को खत्म होने में अब 15 दिन भी पूरे नहीं बचे। इस साल बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में रिलीज (Bollywood Films 2019) हुईं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया और बॉक्स ऑफिस पर (Bollywood Superhit Films 2019) धमाल किया। वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी थीं जिन्होंने रिलीज से पहले खूब चर्चा बटोरी लेकिन रिलीज होने के बाद बुरी तरह से फ्लॉप (Bollywood Flop Films 2019) रहीं। चलिए इस मौके पर आपको बताते है, इस साल रिलीज होने वाली ऐसी ही फिल्में, जो बड़े बजट में बनकर तैयार हुई, लेकिन पर्दे पर फ्लॉप रहीं।
कलंक (Kalank)
'कलंक' 17 अप्रैल 2019 को रिलीज (Kalank Movie) हुई। फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई। फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरूण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) लीड रोल में थी। लेकिन ये फिल्म ज्यादा नहीं चली। फिल्म ने सिर्फ 145.62 करोड़ का कलेक्शन (Kalank Box Office Collection) किया। फिल्म में वरूण धवन जफर लेयर्ड के किरदार में है। वहीं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का किरदार सिर्फ अफसोस करते हुए ही दिखाई दे्ता है। फिल्म में बेहद कम डायलॉग है। फिल्म में हिंदी-उर्दू मिक्स है।
साहो (Saaho)
साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho Film) 30 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई। ये फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई... हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई। फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), चंकी पांडे (Chunky Pandey), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) लीड रोल में है। फिल्म पर इतना पैसा लगाने के बावजूद और अच्छे कलाकार होने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों के दिल में उतर ना सकी और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) 125 करोड़ के बजट के साथ रिलीज की गई। फिल्म को लेकर कई विवाद हुए थे, जिसके वजह से फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले और फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म रिलिजिंग के दो दिन बाद ही डायरेक्टर कृष (Krish Jagarlamudi) ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने कंगना पर आरोप लगाया था कि फिल्म डायरेक्शन में कंगना ने ज्यादा दखलअंदाजी की थी। यह नहीं, वो मुझ पर कई बार चिल्लाती भी थीं। फिल्म में खुद को दिखाने के लिए कंगना ने दूसरे स्टार्स को सीन्स भी कटवा दिए थे। फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे विवादों ने कमाई (Manikarnika Box Office Collection) पर भी असर डाला।
ठाकरे (Thackeray)
बॉलीवुड एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई। फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया। फिल्म की कहानी शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की जिंदगी पर आधारिक थीं। फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ मराठी भाषा में भी रिलीज किया गया। फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने ठाकरे का किरदार निभाया जबकि उनकी पत्नी का किरदार अमृता राव (Amrita Rao) ने निभाया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Thackeray Box Office Collection) पर अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रही।
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म (PM Narendra Modi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई 2019 को रिलीज हुई। फिल्म को सिर्फ 8 करोड़ में ही तैयार किया गया। फिल्म की कहानी में मोदी के बचपन से लेकर 2014 में उनके प्रधानमत्री बनने तक का सफर है। फिल्म में दिखाया गया है कि बचपन में मोदी चाय बेचते थे... तिरंगे और आर्मी को जहां देखते वहीं सल्यूट करते थे... बड़े हुए तो घर संसार त्याग कर सन्यासी बन गए। उनको एक धार्मिक गुरु ने कहा कि उन्हें देश और लोगों कि सेवा करनी चाहिए और वापस आकर उन्होंने संघ का प्रचार शुरू किया और राजनीति में आ गए। यहां से उनके प्रधानमंत्री बनने की राह पास आने लगी और साल 2014 में उन्होंने पीएम पद की शपथ ली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS