दीपिका पादुकोण का नाम आने पर मंजिंदर सिंह सिरसा का अटैक, 'ये नशेड़ी बॉलीवुड का खेल है'

दीपिका पादुकोण का नाम आने पर मंजिंदर सिंह सिरसा का अटैक, ये नशेड़ी बॉलीवुड का खेल है
X
दीपिका पादुकोण का नाम आने पर शिरोमणी अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कमेंट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'ये नशेड़ी बॉलीवुड का खेल है'

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम के खुलासे किए है। इस मामले में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आ चुके है और अब इसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया शाह के व्हाट्सएप चैट में D और K नाम का जिक्र है। सूत्रों की मुताबिक, D से दीपिका पादुकोण और K से करिश्मा है। करिश्मा जया की एसोसिएट है। इसके बाद से दीपिका लोगों के निशाने पर है।

इस कड़ी में शिरोमणी अकाली दल नेता मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। दीपिका पादुकोण को आड़े हाथ लेते हुए मंजिंदर सिंह ने कहा- 'अगर आज दीपिका पादुकोण का ड्रग्स कनेक्शन में नाम आया है तो ये नशेड़ी बॉलीवु़ड की हार है और पंजाब की सच्चाई की जीत, उड़ता बॉलीवुड असली सच्चाई है।' दूसरे ट्वीट में मंजिंदर ने लिखा- 'रिया चक्रवर्ती से शुरू हुआ, ये करण जौहर, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, शाहीद कपूर, विक्की कौशल के ड्रग्स की लत पर खुलासा होकर खत्म होगा। ये नशेड़ी बॉलीवुड का खेल है, 'उड़ता बॉलीवुड' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग क के साथ बॉलीवुड डार्क सिक्रेट भी लिखा है।'

वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही है। व्हाट्सएप चैट के मुताबिक, दीपिका, करिश्मा से पूछ रही है कि 'क्या तुम्हारे पास माल है', इसका जवाब देते हुए करिश्मा कहती है- 'हां! लेकिन घर पर, मैं बांद्रा में हूं' इस दौरान करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। करिश्मा को रिप्लाई देते हुए दीपिका कहती है- 'यस प्लीज!' कुछ देर बाद करिश्मा का मैसेज आता है 'अमित लेकर जा रहा है' मैसेज को पढ़ दीपिका पूछती है- 'हैश है ना?' इस पर करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है'

Tags

Next Story