कंगना रनौत को भेजा कानूनी नोटिस, मंजिंदर सिंह सिरसा बोले- अपनी गलती के लिए माफी मांगे

कृषि कानून के खिलाफ किसान प्रदर्शन को लेकर कंगना रनौत ने कई ट्वीट किए। अब इन ट्वीट्स ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। इस कड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जस्मैन सिंह नोनी ने कंगना को नोटिस भेजा है। अब इसको लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा का भी बयान सामने आया है। कंगना के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए मंजिंदर सिंह सिरसा ने उनसे माफी मांगने को कहा है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने अपने बयान में कहा- 'हमने पहले ही कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेज दिया है। उन्होंने एक किसान की मां को 100 रुपए में उपलब्ध रहने का आरोप लगाते हुए अपमानजनक ट्वीट किया है। उनके ट्वीट ने किसान आंदोलन को देशविरोधी के तरीके से पेश किया है। हम मांग करते हैं कि वो अपने आपत्तिजनक बयानों के लिए बिना शर्त माफी मांगे।
We've sent legal notice to Kangana Ranaut for her derogatory tweet calling aged mother of a farmer as woman available for Rs 100. Her tweets portray farmers protest as antinational. We demand unconditional apology from her for insensitive remarks: DSGMC Pres Manjinder Singh Sirsa pic.twitter.com/cVC6NqYwrJ
— ANI (@ANI) December 4, 2020
आपको बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे गए इस नोटिस में कहा गया कि किसानों को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, जो संविधान के तहत है और कंगना रनौत किसानों का अपमान नहीं कर सकती है। गौरतलब है कि कंगना ने एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा था कि शाहीन बाग की दादी भी कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन से जुड़ गई है और टाइम मैग्जिन में जगह बना चुकी वो दादी 100 रुपए में उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS