किसान आंदोलन पर बने ये टॉप 5 पंजाबी गाने, मनकीरत औलख से लेकर सिद्धू मूसे वाला तक सभी ने किया सपोर्ट

किसान आंदोलन पर बने ये टॉप 5 पंजाबी गाने, मनकीरत औलख से लेकर सिद्धू मूसे वाला तक सभी ने किया सपोर्ट
X
किसानों को सपोर्ट करने के लिए कई सितारें आगे आ रहे है। किसानों के हौंसले को बढ़ाने के लिए पंजाबी कलाकार एक के बाद एक गाने भी रिलीज कर रहे है। चलिए आपको दिखाते है कि किसान आंदोलन पर बने ये टॉप 5 सांग...

कृषि कानून के विरोध को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने किसानों को चिट्ठी लिख बातचीत करने की सुझाव दिया है। इस चिट्ठी के जरिए कृषि मंत्रालय ने कहा कि सरकार किसानों की हर मांग पर चर्चा करने के लिए तैयार है। अभी भी बातचीत के रास्ते खुले हुए है। आंदोलन में पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान है। किसानों को सपोर्ट करने के लिए कई सितारें आगे आ रहे है। किसानों के हौंसले को बढ़ाने के लिए पंजाबी कलाकार एक के बाद एक गाने भी रिलीज कर रहे है। चलिए आपको दिखाते है कि किसान आंदोलन पर बने ये टॉप 5 सांग-

'किसान एंथम'

'किसान Vs दिल्ली'

'पंजाब बोलदा'

'किसान'

'किसान एकता'

Tags

Next Story