Mardaani 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर 'मर्दानी 2' का धमाल, पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़

Mardaani 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर मर्दानी 2 का धमाल, पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़
X
Mardaani 2 Box Office Collection Day 1: रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) रिलीज हो गई है, फिल्म ने पहले दिन इतने करोड़ रुपये की कमाई की है.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को भारत के तकरीबन 1600 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म के रिलीज होते साथ ही फैंस हर तरफ फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है।

रानी मुखर्जी के अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल में विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी बेहतरीन एक्टिंग कर रहे है। फिल्म ने ओपनिंग डे में 5.15 करोड़ की कमाई की... फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है।

फिल्म की कहानी- 'मर्दानी 2' की कहानी सच्ची घटानाओं पर आधारित का है। फिल्म में कहानी को राजस्थान के कोटा शहर का बताया गया। कोटा यानी वो शहर जहां हर साल लाखों बच्चे अपने करियर बनाने घरो से दूर आते है और हॉस्टल या पीजी लेकर पढ़ाई करते है।

ऐसी ही पढ़ाई करने आई थी एक छात्रा.. जिसका रेप कर दिया गया और बाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिल्म में रानी मुखर्जी ने महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो रेपिस्ट और हत्यारे से लड़ती नजर आ रहे है।

फिल्म आपके रोंगटे खड़े देगी। विजुअल्स और स्क्रीन प्ले पर काफी काम किया है। फिल्म कहीं भी अपने मुद्दे से भटकी नहीं है। फिल्म की टाइमिंग छोटी है, लेकिम कम समय में स्टोरी पर शानदार काम किया गया है, जो आपको अंदर से झकझोर देंगी। फिल्म रेप के साथ-साथ समाज में महिलाओं की भूमिका को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। फिल्म में रानी का एक डायलॉग है, जिस पर दर्शकों ने खूब सीटी बजाई.. रानी कहती है- 'बराबरी दूर की बात है... औरतों को बस हिस्सेदारी मिल जाए बहुत है..' फिल्म में रानी मुखर्जी ने शानदार एक्टिंग की है।

वहीं फिल्म में विलेन के किरदार में विशाल जेटवा है, जो महिलाओं के साथ बेरहमी से पेश आता है और फिर उन्हें जान से मार देता है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर गोपी पुथरन ने रेपिस्ट की मानसिकता पर काफी जोर डाला है कि वो कैसे महिलाओं की तरक्की को बर्दाश्त नहीं पाता और कहता है- 'हीरोइन को हीरोइन बनना चाहिए.. हीरो बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए..'

डायरेक्टर ने फिल्म में कोई गाना नहीं रखा है। फिल्म में रानी के अलावा राजेश शर्मा, श्रुति बापना, विक्रम सिंह चौहान भी लीड रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में म्यूजिक कंपोजर अरोरा ने भी बखूबी काम किया है। फिल्म को काफी कानूनी पछड़ो का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के कोटा के सीन दिखाए जाने के कारण फिल्म ने काफी विरोध झेला था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story