Mardaani 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर 'मर्दानी 2' का धमाल, पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को भारत के तकरीबन 1600 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म के रिलीज होते साथ ही फैंस हर तरफ फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है।
रानी मुखर्जी के अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल में विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी बेहतरीन एक्टिंग कर रहे है। फिल्म ने ओपनिंग डे में 5.15 करोड़ की कमाई की... फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है।
#Mardaani2: Definitely a worthy follow up to #Mardaani. Intense Movie with a reverting Climax. #RaniMukerji is just outstanding in such a highly intelligent thriller which is very relevant to the current situation. pic.twitter.com/aTErJnM4ht
— Ciniflix (@ciniflix) December 13, 2019
फिल्म की कहानी- 'मर्दानी 2' की कहानी सच्ची घटानाओं पर आधारित का है। फिल्म में कहानी को राजस्थान के कोटा शहर का बताया गया। कोटा यानी वो शहर जहां हर साल लाखों बच्चे अपने करियर बनाने घरो से दूर आते है और हॉस्टल या पीजी लेकर पढ़ाई करते है।
ऐसी ही पढ़ाई करने आई थी एक छात्रा.. जिसका रेप कर दिया गया और बाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिल्म में रानी मुखर्जी ने महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो रेपिस्ट और हत्यारे से लड़ती नजर आ रहे है।
#Mardaani2Review #RaniMukerji is in top form as an IPS. Saw this film on day1 in the noon as same as 1st one. Brilliant performances by Rani n Newcomer Antagonist. Shocking,Thrilling n worth of your time-money. Fantastic storyline. 2nd half is fab. & The Climax is 🙌 #Mardaani pic.twitter.com/BlQSg6YS2n
— Maulin Parmar (@imMDP) December 13, 2019
फिल्म आपके रोंगटे खड़े देगी। विजुअल्स और स्क्रीन प्ले पर काफी काम किया है। फिल्म कहीं भी अपने मुद्दे से भटकी नहीं है। फिल्म की टाइमिंग छोटी है, लेकिम कम समय में स्टोरी पर शानदार काम किया गया है, जो आपको अंदर से झकझोर देंगी। फिल्म रेप के साथ-साथ समाज में महिलाओं की भूमिका को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। फिल्म में रानी का एक डायलॉग है, जिस पर दर्शकों ने खूब सीटी बजाई.. रानी कहती है- 'बराबरी दूर की बात है... औरतों को बस हिस्सेदारी मिल जाए बहुत है..' फिल्म में रानी मुखर्जी ने शानदार एक्टिंग की है।
खूब लड़ी #Mardaani
— Piyush Daga (@piyushdaga4892) December 13, 2019
वह तो झांसी वाली @Rani_mukherji थी
The film n lead were always hidden in this poem.
Promotions,screen time, morals- everything is so minimalistic yet drives the point home with finesse.
Vishal Jethwa will definitely remind you of #AshutoshRana of #Sangharsh
वहीं फिल्म में विलेन के किरदार में विशाल जेटवा है, जो महिलाओं के साथ बेरहमी से पेश आता है और फिर उन्हें जान से मार देता है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर गोपी पुथरन ने रेपिस्ट की मानसिकता पर काफी जोर डाला है कि वो कैसे महिलाओं की तरक्की को बर्दाश्त नहीं पाता और कहता है- 'हीरोइन को हीरोइन बनना चाहिए.. हीरो बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए..'
डायरेक्टर ने फिल्म में कोई गाना नहीं रखा है। फिल्म में रानी के अलावा राजेश शर्मा, श्रुति बापना, विक्रम सिंह चौहान भी लीड रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में म्यूजिक कंपोजर अरोरा ने भी बखूबी काम किया है। फिल्म को काफी कानूनी पछड़ो का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के कोटा के सीन दिखाए जाने के कारण फिल्म ने काफी विरोध झेला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS