Mardaani 2 Box Office Collection Day 13: 'मर्दानी 2' ने 13वें दिन भी किया कमाल, 'हिचकी' के रिकॉर्ड के करीब फिल्म

Mardaani 2 Box Office Collection Day 13: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को भारत के तकरीबन 1600 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।
फैंस मूवी को लेकर हर तरफ फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है। रानी मुखर्जी के अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल में विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी बेहतरीन एक्टिंग कर रहे है। फिल्म ने 13वें दिन में 4.53 करोड़ की कमाई की... इस कमाई के साथ फिल्म ने 37.64 करोड़ की कमाई कर ली है।
#Mardaani2 witnesses substantial growth on [second] Sat... Expected to maintain the momentum today as well [Sun]... [Week 2] Fri 1.15 cr, Sat 1.95 cr. Total: ₹ 31.15 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
फिल्म की कहानी- 'मर्दानी 2' की कहानी सच्ची घटानाओं पर आधारित का है। फिल्म में कहानी को राजस्थान के कोटा शहर का बताया गया। कोटा यानी वो शहर जहां हर साल लाखों बच्चे अपने करियर बनाने घरो से दूर आते है और हॉस्टल या पीजी लेकर पढ़ाई करते है।
ऐसी ही पढ़ाई करने आई थी एक छात्रा.. जिसका रेप कर दिया गया और बाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिल्म में रानी मुखर्जी ने महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो रेपिस्ट और हत्यारे से लड़ती नजर आ रहे है।
.#RaniMukerji #GopiPuthran and #Vishaljethwa in an exclusive with @iFaridoon spoke about #mardaani2 and why its success is important #TalkingFilms pic.twitter.com/HaeJUA1e68
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) December 19, 2019
वहीं फिल्म में विलेन के किरदार में विशाल जेटवा है, जो महिलाओं के साथ बेरहमी से पेश आता है और फिर उन्हें जान से मार देता है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर गोपी पुथरन ने रेपिस्ट की मानसिकता पर काफी जोर डाला है कि वो कैसे महिलाओं की तरक्की को बर्दाश्त नहीं पाता और कहता है- 'हीरोइन को हीरोइन बनना चाहिए.. हीरो बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए..'
डायरेक्टर ने फिल्म में कोई गाना नहीं रखा है। फिल्म में रानी के अलावा राजेश शर्मा, श्रुति बापना, विक्रम सिंह चौहान भी लीड रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में म्यूजिक कंपोजर अरोरा ने भी बखूबी काम किया है। फिल्म को काफी कानूनी पछड़ो का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के कोटा के सीन दिखाए जाने के कारण फिल्म ने काफी विरोध झेला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS