Mardaani 2 Box Office Collection Day 6: 'मर्दानी 2' से रानी मुखर्जी ने जीता दिल, बंपर कमाई में नहीं आई कोई मुश्किल

Mardaani 2 Box Office Collection Day 6: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को भारत के तकरीबन 1600 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फैंस मूवी को लेकर हर तरफ फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है। रानी मुखर्जी के अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल में विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी बेहतरीन एक्टिंग कर रहे है। फिल्म ने छठे दिन में 2.50 करोड़ की कमाई की... इस कमाई के साथ फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई कर ली है।
#Mardaani2 - Take a bow #RaniMukerji for this one! Loved the first one, immensely loved this one, also because the topic is touchy & it's high time the legal system in India takes some stringent action against the rape culture in the country. I really liked this film! 👏🏻 pic.twitter.com/McLxvBpj5b
— Samina Shaikh (@saminaUFshaikh) December 13, 2019
फिल्म की कहानी- 'मर्दानी 2' की कहानी सच्ची घटानाओं पर आधारित का है। फिल्म में कहानी को राजस्थान के कोटा शहर का बताया गया। कोटा यानी वो शहर जहां हर साल लाखों बच्चे अपने करियर बनाने घरो से दूर आते है और हॉस्टल या पीजी लेकर पढ़ाई करते है। ऐसी ही पढ़ाई करने आई थी एक छात्रा.. जिसका रेप कर दिया गया और बाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिल्म में रानी मुखर्जी ने महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो रेपिस्ट और हत्यारे से लड़ती नजर आ रहे है।
It's absolute treat to watch #ranimukherjee she is outstanding in #Mardaani2 and pitch perfect .what an impactful and relevant film delivered by @gopiputhran 👏👏 #VishalJethwa is a revelation @yrf #AdityaChopra kudos to the team pic.twitter.com/2clS0s7JuZ
— siddharth malhotra (@sidpmalhotra) December 12, 2019
वहीं फिल्म में विलेन के किरदार में विशाल जेटवा है, जो महिलाओं के साथ बेरहमी से पेश आता है और फिर उन्हें जान से मार देता है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर गोपी पुथरन ने रेपिस्ट की मानसिकता पर काफी जोर डाला है कि वो कैसे महिलाओं की तरक्की को बर्दाश्त नहीं पाता और कहता है- 'हीरोइन को हीरोइन बनना चाहिए.. हीरो बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए..' डायरेक्टर ने फिल्म में कोई गाना नहीं रखा है। फिल्म में रानी के अलावा राजेश शर्मा, श्रुति बापना, विक्रम सिंह चौहान भी लीड रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में म्यूजिक कंपोजर अरोरा ने भी बखूबी काम किया है। फिल्म को काफी कानूनी पछड़ो का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के कोटा के सीन दिखाए जाने के कारण फिल्म ने काफी विरोध झेला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS