Marjaavaan Box Office Collection Day 13: मरजावां का नॉनस्टॉप कलेक्शन, 13वें दिन इतने करोड़ की हुई कमाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 13वें दिन 1.05 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन से फिल्म की अब तक की कमाई 47.06 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं पिछली दिनों के बिजनेस पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 7.03 करोड़, दूसरे दिन 7.21 करोड़ जबकि तीसरे दिन 10.18 करोड़ की कमाई हुई और चौथे दिन 4.15 करोड़ की कमाई की।
#Bollywood #Movie #Marjaavaann Collect 37.87 Crore in One Week
— Ratan K. Gupta🎬Film Journalist Critic Writer Host (@ratankgupta) November 22, 2019
Heartiest Congratulations to #Actor @sidpmalhotra @Riteishd @ravikishann #Actress @Rakulpreet @TaraSutaria #Director @zmilap #Producer @itsBhushanKumar @TSeries
Best Wishes By #RatanKGupta #RKG https://t.co/V0uXJSodF3 pic.twitter.com/WuaBgSjAhW
पांचवें दिन अब 3.61 करोड़ की कमाई हुई है। इसके अलावा, छठें दिन 3.16 करोड़, सातवें दिन 2.53 करोड़ की कमाई की है और आठवें दिन 1.09 करोड़ का बिजनेस किया। नौवें दिन 1.64, दसवें दिन 2.32 का कमाई की, 11वें दिन 1.08 करोड़, 12 दिन फिल्म ने दो करोड़ और इसके अलावा, 13वें दिन 1.05 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके चलते फिल्म की कमाई 47.06 करोड़ हो गई है।
OMG 😭😭😭😭😭
— Sneha ✨ (@snehak23) November 23, 2019
I knew what the story would b like but still I liked #Marjaavaann 🤧❤️ Kitna rulaaya mje Raghu or Zoya ne😭😭😭
'मरजावां' फिल्म की कहानी- फिल्म (Marjaavaan) की कहानी रघु, जोया, आरजू और विष्णु की है। रघु का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है, जोया का किरदार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अदा किया है। जबकि आरजू के किरदार में रकुल प्रीत (rakul preet singh) है। वहीं विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) नजर आ रहे है। फिल्म में रघु अन्ना का गुलाम होता है। अन्ना ने रघु को बचपन से ही पाला है। रघु और अन्ना का रिश्ता बेहद गहरा है।
अच्छी सूरत को संवरने की जरूरत क्या है?
— Abhijeet Pratap Singh (@PratapAbhijeet3) November 22, 2019
सादगी में भी कयामत कि अदा होती है_
तुम जो आ जाते हो मस्जिद में अदा करने नमाज़_
तुमको मालूम है; कितनों की कज़ा होती है...#Marjaavaann @TaraSutaria @Rekhta
वहीं अन्ना की सेवा करते करते रघु की मुलाकात बस्ती में रहने वाली एक लड़की जोया से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी ओर बार डांसर आरजू रघु से प्यार करती है। यहां दर्शको को लव टाइएंगल देखने को मिलेगा। फिल्म में कैसे विष्णु को रघु और जोया की लव स्टोरी का पता चलता है और वो जोया को क्यों मारता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरुरत है।
आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्शन मिलाप जवेरी ने किया है। फिल्म में एक्टिंग को लेकर फैंस का कहना है कि अन्ना के किरदार में नासर ने कमाल की भूमिका अदा की है। रितेश देशमुख ने भी इस किरदार को निभाने में पूरी ताकत झोंक दी है,जो फिल्म में साफ नजर आ भी रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS