Marjaavaan Box Office Collection Day 8: 'मरजावां' का पहला हफ्ता रहा मालामाल, आठवें दिन भी कमाई रही शानदार

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) के रिलिजिंग को एक हफ्ता हो चुका है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने आठवें दिन 4.15 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इस कलेक्शन से फिल्म की अब तक की कमाई 42.02 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं पिछली दिनों के बिजनेस पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 7.03 करोड़, दूसरे दिन 7.21 करोड़ जबकि तीसरे दिन 10.18 करोड़ की कमाई हुई और चौथे दिन 4.15 करोड़ की कमाई की।
वहीं अब पांचवें दिन अब 3.61 करोड़ की कमाई हुई है। इसके अलावा, छठें दिन 3.16 करोड़, सातवें दिन 2.53 करोड़ की कमाई की है और अब 4.15 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म की कमाई 42.02 हो गई है।
Grateful for the love and glad to see everyone enjoy the film 😇🙏 Book your tickets now - https://t.co/QKucvjwKpP@Riteishd @TaraSutaria @Rakulpreet @zmilap @itsBhushanKumar #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @iamDivyaKhosla @ravikishann @EmmayEntertain pic.twitter.com/fmb8b8MWpK
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 21, 2019
'मरजावां' फिल्म की कहानी- फिल्म (Marjaavaan) की कहानी रघु, जोया, आरजू और विष्णु की है। रघु का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है, जोया का किरदार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अदा किया है। जबकि आरजू के किरदार में रकुल प्रीत (rakul preet singh) है। वहीं विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) नजर आ रहे है। फिल्म में रघु अन्ना का गुलाम होता है। अन्ना ने रघु को बचपन से ही पाला है। रघु और अन्ना का रिश्ता बेहद गहरा है।
Box office mein toh seeti pe seeti baj rahi hai! Book your #Marjaavaan tickets here: https://t.co/nUZy2xu9Le@SidMalhotra @TaraSutaria @Rakulpreet @zmilap @itsBhushanKumar #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @iamDivyaKhosla @ravikishann @EmmayEntertain pic.twitter.com/MWOlKpEvvC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 21, 2019
वहीं अन्ना की सेवा करते करते रघु की मुलाकात बस्ती में रहने वाली एक लड़की जोया से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी ओर बार डांसर आरजू रघु से प्यार करती है। यहां दर्शको को लव टाइएंगल देखने को मिलेगा। फिल्म में कैसे विष्णु को रघु और जोया की लव स्टोरी का पता चलता है और वो जोया को क्यों मारता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरुरत है।
आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्शन मिलाप जवेरी ने किया है। फिल्म में एक्टिंग को लेकर फैंस का कहना है कि अन्ना के किरदार में नासर ने कमाल की भूमिका अदा की है। रितेश देशमुख ने भी इस किरदार को निभाने में पूरी ताकत झोंक दी है,जो फिल्म में साफ नजर आ भी रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS