Marjaavaan Movie Review: फैंस ने फिल्म को बताया 'टाइम वेस्ट', तारा सुतारिया पर किया ये कमेंट

Marjaavaan Movie Review: फैंस ने फिल्म को बताया टाइम वेस्ट, तारा सुतारिया पर किया ये कमेंट
X
फिल्म 'मरजावां' आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस के मिलेजुले रिव्यू सामने आ रहे है। एक तरफ फैंस इस फिल्म को टाइम वेस्ट बता रहे है, तो दूसरी तरफ फैंस इस फिल्म को एंटरटेनिंग फिल्म होने की बात कह रहे है। आखिर क्या है फिल्म की कहानी और क्या सच में फिल्म बोरिंग है ?, इस खबर में जानिए ?

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सिद्धार्थ और रितेश के अलावा तारा सुतारिया और रकुल प्रीत भी लीड रोल में है। फिल्म को मिलेजुले रिव्यूज मिल रहे है। कोई फिल्म को बेकार बता रहा है तो कोई फिल्म को फुल ऑन एंटरटेनिंग करार दे रहे है।

ट्रेलर देखने पर ही फिल्म में दमदार डायलॉग्स के बारे में पता चल गया था। वहीं दर्शकों को फिल्म में रितेश का विलेन किरदार काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर 'रघु ने जोया को क्यों मारा ?' ट्रेंड कर रहा था.. ऐसे में फिल्म को देखने की बेताबी और बढ़ गई थी। रिपोर्ट्स के मानें तो फिल्म ओपनिंग डे पर 6-8 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।


फिल्म (Marjaavaan) की कहानी रघु, जोया, आरजू और विष्णु की है। रघु का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है, जोया का किरदार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अदा किया है जबकि आरजू के किरदार में रकुल प्रीत (rakul preet singh) है।

वहीं विष्णु के किरदार में रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) नजर आ रहे है। फिल्म में रघु अन्ना का गुलाम होता है। अन्ना ने रघु को बचपन से ही पाला है। रघु और अन्ना का रिश्ता बेहद गहरा है।

इसी बात को लेकर अन्ना का बेटा विष्णु यानी रितेश देशमुख, जो बौना कद है, रघु से बेहद जलता है। विष्णु को लगता है कि उसका बाप रघु से ज्यादा प्यार करता है। विष्णु रघु को मारना चाहता है, लेकिन पिता अन्ना की वजह से कुछ कर नहीं पाता।


वहीं अन्ना की सेवा करते करते रघु की मुलाकात बस्ती में रहने वाली एक लड़की जोया से प्यार हो जाता है। वहीं दूसरी ओर बार डांसर आरजू रघु से प्यार करती है। यहां दर्शको को लव टाइएंगल देखने को मिलेगा।

फिल्म में कैसे विष्णु को रघु और जोया की लव स्टोरी का पता चलता है और वो जोया को क्यों मारता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरुरत है। आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्शन मिलाप जवेरी ने किया है।

फैंस का कहना है कि फिल्म में सब बिल्कुल ठीक था, लेकिन मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) थोड़ा सा चूक गए है। कहानी का फ्लो धीरे धीरे टूटता जा रहा है, जो बेहद उबाऊ है। फिल्म में एक्टिंग को लेकर फैंस का कहना है कि अन्ना के किरदार में नासर ने कमाल की भूमिका अदा की है।

रितेश देशमुख ने भी इस किरदार को निभाने में पूरी ताकत झोंक दी है,जो फिल्म में साफ नजर आ भी रही है। वहीं तारा सुतारिया (Tara Sutaria) को लेकर फैंस ने कहा कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के अलावा फिल्म में कोई काम नहीं किया है। वहीं रकुल प्रीत की एक्टिंग भी उभर कर सामने नहीं आई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story