कंगना रनौत पर बरसे मीका सिंह, बोले- 'बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं...'

कंगना रनौत पर बरसे मीका सिंह, बोले- बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं...
X
मीका ने अपने ट्वीट में लिखा- 'बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं. आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं. एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वॉर काफी चर्चाओं में है। पंजाबी सिंगर्स ने दिलजीत को सपोर्ट करते हुए कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस कड़ी में मशहूर मीका सिंह ने एक बार फिर कंगना रनौत पर निशाना साधा है। दरअसल, मीका सिंह ने कंगना रनौत के नसीहत दी है कि आप एक्टिंग करो... मीका सिंह का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीका सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट किए।

मीका ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं. आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं. एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर।' वहीं दूसरी ट्वीट में मीका ने कंगना रनौत को बयानबाजी के बजाय कुछ नेक करने की बात कही। मीका ने लिखा- हमारी टीम रोजाना 5 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रही है। वे चाहते हैं कि अगर कंगना 20 लोगों को भी खाना खिला देंगी तो बड़ी बात होगी।

मीका ने इस ट्वीट में ये भी लिखा कि सोशल मीडिया पर शेरनी बनना आसान है, लेकिन ऐसे काम करना मुश्किल। पर मैं आपका बड़ा फैन हूं। आपतो बता दें कि इससे पहले मीका ने कंगना रनौत के ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर की और लिखा- 'मेरे दिल में कंगना के लिए बहुत सम्मान था। बल्कि जब उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई थी तब मैंने ट्वीट भी किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। कंगना रनौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। अगर आपके अंदर थोड़ी सी भी तमीज है तो माफी मांगो। आपको शर्म आनी चाहिए'

Tags

Next Story