शिव मंदिर के पास कचरा साफ करते नजर आए मिलिंद सोमन, फोटो हो रही वायरल

शिव मंदिर के पास कचरा साफ करते नजर आए मिलिंद सोमन, फोटो हो रही वायरल
X
न्यूड फोटो के बाद अब मिलिंद सोमन अपनी एक और फोटो की वजह से फिर से चर्चाओं में है। फोटो में वो कचरा उठाते हुए नजर आ रहे है।

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अक्सर सुर्खियों में रहते है। न्यूड फोटो के बाद अब मिलिंद सोमन अपनी एक और फोटो की वजह से फिर से चर्चाओं में है। फोटो में वो कचरा उठाते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर और मां उषा सोमन के साथ शिव मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में काफी कूड़ा-कचरा मिला। उनकी जगह शायद कोई और होता तो, वो ये देख सामने से निकल जाता। लेकिन मिलिंद ने उस कचरे को साफ दिया।

कचरा उठाते हुए मिलिंद सोमन ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- 'आज शिव मंदिर के छोटे से ट्रैक पर अंकिता और मां के साथ, इसे और मजेदार बनाने के लिए और भगवान को सम्मान देने के लिए मैंने रास्ते में पड़े कचरे को उठाया। आपको बता दें कि मंदिर के आस-पास बंदर बहुत ज्यादा है, जो खाने की तलाश में कूड़ेदान से कचरे को बाहर निकालकर फेंक देते है। जिसकी वजह से मंदिर के आसपास कचरा जमा हो जाता है।

मिलिंद ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'मुझे सच में लगता है कि वो वक्त आ गया है जब हम बंदरों से ज्यादा स्मार्ट हो। खाद्य कंपनियों को असल में बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग करने की शुरुआत कर देनी चाहिए ताकि ज्यादा लोग जंक अपराध बोध से मुक्त होकर खा सकें।' सोशल मीडिया पर मिलिंद सोमन का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में मिलिंद की न्यूड फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था। उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

Tags

Next Story