क्या अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े मिलिंद सोमन ?, कुछ ऐसी ही गवाही दे रही ये फोटो

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकीं है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अक्षय कुमार अपने फिल्मी करियर में पहली बार ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे है। अपने इस किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। हाव-भाव से अक्षय कुमार अपने किरदार से दर्शकों को जोड़ने में सफल रहे है। अक्षय कुमार के बाद अब मिलिंद सोमन भी ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आ रहे है। उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को मिलिंद ने ट्वीटर पर शेयर किया है।
मिलिंद सोमन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एर फोटो शेयर की। इस फोटो में वो एक महिला के किरदार में नजर आ रहे है। फोटो में नजर आ रहा है कि उन्होंने आंखों में काजल और नाक में नोज पिन पहनीं हुई है। बड़े बाल और चेहरे के एक तरफ ढेर सारा सिंदूर दिखाई दे रहा है। मिलिंद के इस लुक को देख फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे है। फैंस कमेंट के जरिए मिलिंद से पूछ रहे है कि क्या वो भी अक्षय कुमार की तरह थर्ड जेंडर का किरदार निभाने वाले है ?,
Spent the last few days in Karjat near Mumbai, now off to Chennai :) I know its not Holi but when you have the opportunity to act, you don't question time and space .. pic.twitter.com/wjC16RLnBQ
— Milind Usha Soman (@milindrunning) November 10, 2020
इस फोटो को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- 'मुंबई के पास कर्जत में पिछले कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं। मैं जानता हूं कि ये पवित्र चीज नहीं है लेकिन जब आपको किरदार निभाने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है।' आपको बता दें कि मिलिंद सोमन के हाल ही में इंस्टाग्रम पर गोवा बीच पर न्यूड दौड़ते हुए फोटो क्लिक कराई थी। इस फोटो को लेकर उनके खिलाफ एफआरआई दर्ज हो चुकीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS