Minissha Lamba Birthday: जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं मिनिषा लांबा, प्लास्टिक सर्जरी कराकर खूब बटोरी थीं चर्चा

Minissha Lamba Birthday: जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं मिनिषा लांबा, प्लास्टिक सर्जरी कराकर खूब बटोरी थीं चर्चा
X
Happy Birthday Minissha Lamba: बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा 18 जनवरी को 35 साल की हो जाएंगी। मिनिषा पत्रकार बनना चाहती थी, इसी सपने को लेकर उन्होंने डीयू में एडमिशन लिया, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया। मिनिषा प्लास्टिक सर्जरी करवाने को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा 18 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। उनका जन्म 18 जनवरी 1985 में सिख परिवार में हुआ। मिनिषा की परवरिश दिल्ली में ही हुई, उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही पुरी की, मिनिषा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज की स्टूडेंट रह चुकीं है।

एक इंटरव्यू में मिनिषा ने बताया था कि उन्हें कॉलेज जाना बिल्कुल भी पसंद नही था, क्योंकि जिस कॉलेज में वो पढ़ती थी, वो गर्ल्स कॉलेज था.. वहां एक भी लड़का नहीं था.. जिसके चलते उन्हें कॉलेज जाना अच्छा नहीं लगता था। कॉलेज पढ़ाई के दौरान ही मिनिषा ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

मिनिषा वैसे तो जर्नलिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन उनकी किस्मत में उन्हें दूसरी दिशा में ले गई। मॉडलिंग के दौरान उन्हें शो ऑर्गनाइजर्स ने ऑफर्स भी आने लगे। वो कई मॉडलिंग शोज में मॉडलिंग करने लगीं। मिनिषा को संसिल्क, एलजी, एयरटेल के साथ-साथ और भी कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग का मौका मिला।


मिनिषा को लॉन्ग ड्राइव पर जाना और दोस्तों के साथ घूमना काफी पसंद है। मिनिषा को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उन्होंने अपने होठों की प्लास्टिक सर्जरी कराई है, लेकिन एक्टिंग की तारीफ जमकर हुईं। इस बारे में उन्होंने कभी बयान नहीं दिया। साल 2005 में मिनिषा को पहली फिल्म ऑफर हुई, इस फिल्म का नाम था 'यहां'.... 'यहां' फिल्म के जरिए मिनिषा ने बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा।

फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन इसके बाद उन्हें 'बचना ऐ हसीनों', 'किडनैप', 'वैलडन अब्बा', 'हनीमून ट्रेवल्स प्राईवेट लिमिटेड', 'भेजा फ्राय 2', 'हम तुम शबाना', 'एन्थनी कौन है?' जैसी कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

फिल्मों के अलावा, मिनिषा ने हिमेश रेशमिया के वीडियो एल्बम 'आपका सुरूर' के गाने 'तेरा तेरा तेरा सुरूर' में भी काम किया, जो सुपरहिट रहा। जब भी हॉट एक्ट्रेसिस का नाम आता हैं, तो मिनिषा का नाम जरूर लिया जाता है। मिनिषा 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं है। इसके अलावा, मिनिषा सीरियल इंटरनेट वाला लव में भी नजर आ चुकी है।


मिनिषा लांबा ने 6 जुलाई 2015 को अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान थाम से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। रेयान नाइटक्लब्स के मालिक है और पूजा बेदी का कजिन है। इन दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी। मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में.,..

गुपचुप शादी की खबर को मिनिषा ने रहा था कि वो धूम-धाम से शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने रजिस्टर्ड शादी करने का फैसला किया था। लेकिन शादी की पार्टी रखी गई थी, जिसमें पूजा बेदी भी शामिल हुई थी।

मिनिषा का अफेयर बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशयन राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ चला था। इसका खुलासा खुद आर्या बब्बर ने बिग बॉस सीजन 8 में किया था कि बिग बॉस में आने से पहले दोनों रिलेशनशिप में थे। शो में आर्या बब्बर ने मिनिषा के ऊपर कई आरोप लगाए थे।

Tags

Next Story