मीरा राजपूत कपूर ने बनायी अपनी ड्रीम टीम, शाहिद कपूर और ईशान खट्टर संग सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी और अपने परिवार से जुड़ी अनसीन फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मीरा कपूर ने हाल ही में अपनी 'ड्रीम टीम' की एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं।
मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ मीरा राजपूत को भी देखा जा सकता है। फोटो में तीनो पेड़ की छांव में खड़े होकर पोज दे रहें है। इस फोटो में जहां मीरा क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक कलर की लेगी पहने दिखायी दे रही हैं तो वहीं शाहिद कपूर ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट पहना हुआ है। इसके अलावा ईशान ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। मीरा ने इस फोटो को शेयर करते हुए इसे अपनी ड्रीम टीम बताया है। मीरा, शाहिद और ईशान की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनके पोस्ट के साथ साथ मीरा की फिटनेस की भी काफी चर्चा हो रही है।
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी। दोनो की अरेंज मैरिज हुई थी। शादी से पहले दोनो की मुलाकात बहुत कम हुई थी। इस कपल के दो बच्चे हैं। शाहिद के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म के बाद शाहिद अब फिल्म 'जर्सी' (Jersey) में नजर आएंगे। ये फिल्म तेलुगु पिक्चर 'जर्सी' का रिमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर के रोल में दिखायी देंगे। फिल्म 'जर्सी' को इस साल दिपावली पर रिलीज किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS