Mirzapur 2: लोगों की जुबां पर चढ़े 'मिर्जापुर 2' के ये टॉप 5 डायलॉग्स, आपने सुनें क्या ?

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' रिलीज हो चुकी है। 'मिर्जापुर 2' के सभी 10 पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुके है। पहले सीजन की तरह ये सीजन भी काफी चर्चाओं में है। वेब सीरीज के सभी कैरेक्टर काफी मजेदार है। कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू भैया का किरदार लोगों के फेवरेट्स में से एक है। 'मिर्जापुर 2' की कहानी जितनी जबदस्त है, उससे भी कही ज्यादा दमदार वेब सीरीज के डायलॉग्स है। 'मिर्जापुर 2' के डायलॉग्स लोगों के जुबां पर चढ़ गए है। आप भी देखिए टॉप 5 डायलॉग्स
'बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गए'
'कुछ लोग बाहुबली पैदा होते है और कुछ को बनाना पड़ता है'
'जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है. राजा और राजकुमार जिंदा रहते है, गद्दी पर बैठने के लिए'
'नेता जी बनना है तो गुंडे पालों, गुंडे मत बनो'
'हमारा उद्देश्य एक है, जान से मारेंगे... क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे'
Guddu pandit 🔥
— Kunal Yadav (@Kunalky10) October 23, 2020
Retweet if you love this scene. #Mirzapur2review #Mirzapur2 pic.twitter.com/9nutUChGc2
आपको बता दें कि 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) का डायरेक्शन मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह ने किया है। वहीं प्रोड्यूस फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे शानदार कलाकार खास किरदार में है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS