यूपी के क्राइम पर बेस्ड ये वेब सीरीज, 'मिर्जापुर 2' के अलावा इन सीरीज का नाम भी है शामिल

एक के बाद एक वेब सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। ज्यादातर वेब सीरीज क्राइम बेस्ड है। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर 2' की रिलीजिंग डेट की घोषणा की है। जिसके बाद से फैंस की एक्साइडमेंट बढ़ गई है। इस वेब सीरीज में भी क्राइम कटेंट का बोलबाला है। न सिर्फ 'मिर्जापुर 2' बल्कि कई वेब सीरीज में भी यूपी क्राइम की झलक दिखाई गई है। सबसे पहले बात करते है 'मिर्जापुर' की, 'मिर्जापुर' सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली वेब सीरीज है।
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अवैध कारोबार होता है और कैसे गोरखपुर के सटे इलाकों में नेपाल से तस्करी होती है। मिर्जापुर और जौनपुर जैसे इलाकों के बीच की ये कहानी लोगों को काफी पसंद आई। इस वेब सीरीज में कालीन भईया से लेकर गूड्डू पंडित तक कई बाहुबली दिखाई गए। वहीं बात करें अगर वेब सीरीज 'रंगबाज' की, तो 'रंगबाज' सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें 90 दशक के क्रिमनल श्रीप्रकाश शुक्ला की कहानी दिखाई गई है।
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि यूपी में ठेकेदारी और रंगदारी का काला कारोबार कैसे चलता है। मंत्री, विधायक और नेताओं की हत्या करने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला का किरदार शाकिब सलीम ने निभाया। अब बारी है मशहूर वेब सीरीज 'पाताल लोक' की, 'पाताल लोक' में भी आखिर समय में यूपी को लेकर सीन्स दिखाए गए है। कई हत्याएं करने वाला हथौड़ा त्यागी चित्रकूट से दिल्ली जाता है। हाथीराम अपनी जांच करने भी चित्रकूट आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS