Mission Mangal Box Office Collection Day 2: मंगल को छूती अक्षय की मिशन मंगल, दो दिन में कमाए 46.44 करोड़

Mission Mangal Box Office Collection Day 2: मंगल को छूती अक्षय की मिशन मंगल, दो दिन में कमाए 46.44 करोड़
X
Mission Mangal Box Office Collection Day 2 (मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2) अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन छलांग लगाते हुए 46.44 का बिजनेस किया। फिल्म मिशन मंगल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 29.16 करोड़ का बिजनेस किया।

Mission Mangal Box Office Collection Day 2 (मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस (Mission Mangal Box Office Collection) पर दूसरे दिन छलांग लगाते हुए 46.44 का बिजनेस किया। फिल्म मिशन मंगल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 29.16 करोड़ का बिजनेस किया। जगन शक्ति के निर्देशन में बनी मिशन मंगल की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा विद्या बालन (Vidya Balan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), निथ्या मेनन (Nithya Menon) और कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मिशन मंगल को मिल रही कामयाबी से अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं। बता दें कि अक्षय की फिल्म मिशन मंगल के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हुई थी, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 14.49 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी।


अक्षय कुमार ने इस टकराव पर कहा कि जॉन अब्राहम एक अच्छे अभिनेता हैं, मेरा उनके साथ कोई मतभेद नहीं है, वह मेरे अच्छे दोस्त हैं, वहीं' जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अक्षय के साथ मेरा कोई विवाद नहीं है, अक्षय और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम वास्तव में साथ हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story