सास जया बच्चन को भी पसंद है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को देती है टक्कर

सास जया बच्चन को भी पसंद है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को देती है टक्कर
X
मदालसा की शादी मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से साल 2018 में जुलाई के महीने में हुईं थी। मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी है।

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा चक्रवर्ती बेहद खूबसूरत है। जया बच्चन को भी मदालसा चक्रवर्ती काफी पसंद है। मदालसा की शादी मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से साल 2018 में जुलाई के महीने में हुईं थी। मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी है। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था। मदालसा ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया। फिलहाल, मदालसा टीवी शो 'अनुपमा' में काम कर रही है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अपनी फोटोज फैंस संग शेयर करते रहती है।

ब्लैक ड्रेस में मदालसा

रेड ड्रेस में मदालसा

उफ्फ! ये अदाएं


Tags

Next Story