मिथुन चक्रवर्ती की अचानक बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द के वजह से सेट पर हुए बेहोश

मिथुन चक्रवर्ती की अचानक बिगड़ी तबीयत, पेट दर्द के वजह से सेट पर हुए बेहोश
X
विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम फिल्म के एक बड़े एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे। इस सीन में मिथुन चक्रवर्ती थे, लेकिन अचानक उन्हें पेट इंफेक्शन की वजह से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि मिथुन मसूरी में शूटिंग कर रहे थे, अचानक वो बेहोश होकर गिर गए। शूटिंग मेंबर्स ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल की और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिेए भर्ती कराया। मामूली चेकअप बाद उन्हें होटल भेज दिया गया। इसकी जानकारी निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी।

विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम फिल्म के एक बड़े एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे। इस सीन में मिथुन चक्रवर्ती थे, लेकिन अचानक उन्हें पेट इंफेक्शन की वजह से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। कई भी इंसान ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रह सकता था, लेकिन उन्होंने पूरा शॉट दिया। यही वजह है कि वो सुपरस्टार कहे जाते है। आपको बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुईं बर्बरता पर आधारित है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा- 'द कश्मीर फाइल्स प्रस्तुत है। अगले साल इसी वक्त स्वतंत्रता की 73वीं बरसी पर, हम आपके लिए ला रहे हैं कश्मीरी हिंदुओं के हत्याकांड की हिला देने वाली दुखद कहानी। कृपया हमारी टीम को आशीर्वाद दीजिए, क्योंकि इस कहानी को कहना आसान नहीं होगा '

Tags

Next Story