पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP की सदस्यता लेंगे मिथुन चक्रवर्ती, 7 मार्च को थामेंगे पार्टी का दामन

पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का नाम काफी गूंज रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन चक्रवर्ती चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते है। मिथुन ममता की पार्टी टीएमसी के संपर्क में भी थे, तो वहीं वो संघ के भी नजदीक थे। ऐसे में मिथुन अगर पार्टी में भी आना भी चाहे, तो वो किस रास्ते पर चलेंगे.. ममता दीदी के रास्ते पर या फिर मोहन भागवत के रास्ते पर ?.. लेकिन अब सब साफ हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक मिथुन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि 7 मार्च को पीएम मोदी की ब्रिगेड मैदान की रैली में मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे। इस दौरान वो बीजेपी में भी शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज होती गई।
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य रह चुके है। उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था। वो अप्रैल 2014 से दिसंबर 2016 तक सदन में रहे। आपको बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। जिसमें 38 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा। इसमें 30 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इसमें 31 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी, वहीं पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा। इसमें 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो आखिर यानी आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS