Modi Oath : ये हैं मोदी के फिल्मी मेहमान- अनुपम खेर और कंगना रानौत भी शामिल

Modi Oath : ये हैं मोदी के फिल्मी मेहमान- अनुपम खेर और कंगना रानौत भी शामिल
X
नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रखा गया है। बॉलीवुड के कई जाने माने सेलेब्रिटी भी इस समारोह का हिस्सा होंगे और उनमें से कई सितारे दिल्ली पंहुच भी चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नें प्रचंड बहुमत हासिल की थी और आज यानी 30 मई को शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रखा गया है। बॉलीवुड के कई जाने माने सेलेब्रिटी भी इस समारोह का हिस्सा होंगे और उनमें से कई सितारे दिल्ली पंहुच भी चुके हैं।

विवेक ओबेरॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और वो इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे थे । विवेक 24 मई को रिलीज हुई नरेंद्र मोदी की बायोपिक में प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है।विवेक के अलावा मशहूर एक्टर बोमन ईरानी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए रवाना होते स्पॉट किया गया

बोमन ईरानी ने मीडिया से बात चीत में कहा कि आज पूरे देश के लिए बड़ा दिन है बीजेपी को बधाई हमें आशा है कि पार्टी पिछले 5 सालों की तरह ही जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।नुपम खेर और अनिल कपूर भी दिल्ली के लिए निकले हैं। बता दें कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंड़ीगढ़ से सांसद हैं।

इन सब के अलावा कंगना रनौत भी मुंबई से दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं। कंगना कई बार मोदी सरकार की योजनाओं का समर्थन करते नजर आई हैं। सलमान खान, आमिर खान के भी नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story