जेल में बंद थी बॉलीवुड एक्ट्रेस, जेलर बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाकर नहाते हुए देखता था

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की एक्स लवर मोनिका बेदी एक बार जेल में बंद थीं। मोनिका फर्जी पासपोर्ट के मामले में दिसंबर 2006 से जुलाई 2007 तक भोपाल जेल में कैदी बनकर रहीं। इस दौरान वहां का जेलर मोनिका की खूबसूरती का इस कदर दीवाना हुआ कि उसने मोनिका को देखने के लिए जेल में हर जगह सीसीटीवी लगवा दिए। दरअसल, अबू सलेम के साथ नाम जुड़ने के बाद मोनिका का कॅरियर ग्राफ भले ही गिर गया हो लेकिन उनके चाहने वालों की तादाद में कोई कमी नहीं आई। जेल वाला मामला उस समय विवादों में आया जब पता चला कि जेलर ने मोनिका का एमएमएस बनाने के लिए बाथरूम में भी कैमरे लगवा दिए।
ये बात साल 2006 की है, जब अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी को भोपाल के सेंट्रल जेल में रखा गया था। तब वहां का जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंवर था। बताया जाता था कि वे और उनके विभाग के कई अफसर मोनिका बेदी के नजदीक ही मंडराते रहते थे। कहते हैं जेलर पुरुषोत्तम को तो मानों मोनिका से प्यार ही हो गया था। बताते हैं कि जेलर पुरुषोत्तम मोनिका की हर ख्वाहिश जेल में पूरी करते थे।
ऐसी खबरें भी वायरल हुईं थीं कि मोनिका को जेल में नहाने के लिए खास तौर पर डव साबुन दिया जाता था। यही नहीं मोनिका हर रोज किसी न किसी थ्री होटल का खाना खाया करती थीं और उनकी खूबसूरती खराब न हो इसलिए हर तरह के कॉस्मेटिक भी जेल के अंदर पहुंचाए जाते थे। मोनिका की खूबसूरती का वो आलम था कि समय से पहले ड्यूटी से जाने वाले जेल के अफसर कई-कई घंटे जेल में ज्यादा वक्त गुजारा करते थे।
जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंवर के ऊपर मोनिका का जादू चल रहा था या फिर बाहर बैठे आका उन्हें कोई निर्देश दे रहे थे ये तो पता नहीं लेकिन एक मार्च 2012 को जब लोकायुक्त की इंदौर टीम ने जेलर पुरुषोत्तम के घर पर छापा मारा तो उनकी सात करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति उजागर हुई। जेलर पुरुषोत्तम फिलहाल इस मामले में इंदौर की जेल में बंद हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS