मदर्स डे 2019 स्पेशल : अक्षय से लेकर आलिया तक ने 'मां' को लेकर बताई अपनी फीलिंग्स

मदर्स डे 2019 स्पेशल : मां के बिना हम अपने आपको अधूरा और कमजोर समझते हैं। मां है तो लगता है कि हमारे पास सब कुछ है। बहुत बड़ा हौसला है मां। मां ही हमें संवारती है, सफलता की राह दिखाती है। मां हमारी दुनिया है, हमारी ताकत है, हमारा जीवन है। मदर्स डे पर 2019 के अवसर पर हरिभूमि (रंगारंग) से अपनी मां से जुड़ी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं बॉलीवुड के कुछ जाने-माने सितारे....
अक्षय कुमार
मेरे खतरनाक स्टंट सीन के चलते मेरी मां हमेशा मुझे लेकर डरी रहती हैं। वो हमेशा मेरी सलामती के लिए भगवान से दुआ करती रहती हैं। एक फिल्म के लिए मैंने पानी के टैंक के अंदर व्हेल मछली से लड़ाई की थी। जब इस शूट के बारे में मेरी मां को पता चला तो वो गुस्से से लाल-पीली हो गई थीं। उसके बाद कई दिनों तक मेरी मां ने मुझसे बात नहीं की थी। उन्होंने मुझसे तभी बात की, जब तक मैंने कान पकड़ कर उनसे माफी नहीं मांगी और वादा किया कि आगे से ऐसे खतरनाक स्टंट नहीं करूंगा। मैंने अपनी मां से जीवन में कभी ना हारने की सीख ली है। जब मैं शुरुआती दिनों में काफी निराश हो जाता था तो मेरी मां मुझे बड़े आराम से कहती थीं, 'टेंशन मत ले, कल तेरा ही है। बस आज मेहनत कर ले।' आज महसूस होता है कि मेरी मां सच कह रही थीं। लव यू मॉम!
सारा अली खान
मेरी मां बहुत ही मस्तीखोर हैं। मेरे अंदर भी उनकी तरह मस्ती कूट-कूट कर भरी है। जब मैं सेट पर रहती हूं तो एक्टिंग के अलावा सबकी नकल बनाना, प्रैंक करना मेरे काम में शामिल रहता है। मेरे एक्टिंग करियर में मेरे साथ-साथ मेरी मां की मेहनत भी शामिल है लेकिन वो कभी क्रेडिट नहीं लेतीं। जब मैं कहीं जाती हूं तो मेरे मेकअप, ड्रेसिंग इन सब बातों में उनकी गाइडेंस रहती है। वही मुझे बताती हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए? कैसे पहनना चाहिए? मेरी मां जिंदगी में बहुत ही प्रैक्टिकल रही हैं। उनमें मैंने कभी कोई दिखावा नहीं देखा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपनी मां की तरह ही एक अच्छी इंसान बनूं, अपनी मां का नाम रोशन करूं।
कार्तिक आर्यन
मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त और गाइड हैं। मैं उनसे कोई बात नहीं छिपाता। जो मेरे दिल में रहता है, वो उनको सब पता रहता है। मेरी फिल्मों से लेकर मेरी गर्लफ्रेंड तक सारी जानकारी उनके पास रहती है। बचपन में मेरी मां बहुत सख्त थीं। टेंथ तक वो हमारी स्टडी पर कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ध्यान देती थीं। बाद में उनका व्यवहार मेरे साथ पूरी तरह दोस्ताना हो गया। उनको पहले मेरा एक्टर बनना भी पंसद नहीं था लेकिन बाद में जब उन्होंने देखा कि एक्टिंग मेरा पैशन है तो उनको मेरी एक्टिंग करना अच्छा लगने लगा। अपनी मां के बारे में मदर्स-डे के अवसर पर यही कहना चाहूंगा कि अगर अगला जन्म होता है तो हर जन्म में मैं मां के रूप में अपनी मां को ही पाना चाहूंगा।
आलिया भट्ट
आज जब लोग मेरी एक्टिंग की तारीफ करते हैं तो मुझे बेहद खुशी होती है। लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी तब होती है, जब मैं अपनी मां को एक्टिंग करते हुए देखती हूं। मेरी मां बहुत ही टैलेंटेड हैं। मैं तो उनका फिफ्टी परसेंट भी नहीं हूं। आज मेरे अंदर जो कुछ थोड़ा बहुत भी एक्टिंग टैलेंट है, वो मेरी मां के बदौलत ही है। जी 5 के शो 'योर्स ट्रूली' में मेरी मां ने बहुत नेचुरल एक्टिंग की है। इसकी स्टोरी आज की वूमेन की है। इस शो में अपनी मां की एक्टिंग देखकर मैं उनके एक्टिंग की और ज्यादा कायल हो गई हूं। मेरी मां मेरी दुनिया है। उन्होंने मुझे अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा भी दी है, जो एक लड़की को अपनी मां से मिलनी चाहिए। मेरी मां वर्ल्ड की बेस्ट मदर हैं।
कृति सेनन
मेरी मां प्रोफेसर हैं, बहुत बिजी रहती हैं बावजूद इसके उन्होंने हमारी परवरिश में कोई कमी नहीं रखी। काफी तकलीफों के बीच उन्होंने हमें पाल-पोस कर बड़ा किया। आज जब मैं मुंबई में हूं और वह दिल्ली में, तो कई बार उनकी कमी बहुत खलती है। मैं जैसे अपनी मां को बहुत मिस करती हूं, ठीक वैसे ही मेरी मां भी मुझे बहुत मिस करती हैं। मुझे शूटिंग से जैसे ही फुर्सत मिलती है, मैं अपनी मां को मिलने दिल्ली पहुंच जाती हूं। फिर उनसे ढेर सारी बातें करती हूं। उनके साथ थोड़ा-सा वक्त बिताने के बाद ही मेरे अंदर काम करने को लेकर नया उत्साह जागता है। मदर्स-डे के अवसर पर मैं उनको बेस्ट विशेज देना चाहूंगी। ऊपर वाले से प्रार्थना करूंगी कि वो मेरी मां को हमेशा खुश और स्वस्थ रखें।
वरुण धवन
मैं अपनी मां से दिन में जब तक एक बार मिल नहीं लेता तब तक मुझे चैन नहीं आता। वो भी मुझे बहुत-बहुत प्यार करती हैं। मेरी जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वो फर्स्ट डे, फर्स्ट शो अपनी सारी फ्रेंड्स के साथ थिएटर में देखने जाती हैं। फिर उसके बाद फिल्म अच्छी हो या बुरी, उनको मेरी हर फिल्म सुपरहिट लगती है। मेरी कामयाबी में जितनी खुशी मेरी मां को होती है, उतनी खुद हम को भी नहीं होती। मेरी दिलीतमन्ना है कि मैं अपनी मां को वर्ल्ड टूर पर ले जाऊं। मदर्स-डे के खास मौके पर मैं अपनी मां से यही कहना चाहूंगा कि मेरी मां दुनिया की सबसे प्यारी मां हैं, उनकी जगह मेरे जीवन में कोई और नहीं ले सकता। हैप्पी मदर्स डे मॉम!
रणबीर कपूर
मेरी मॉम बहुत ही पावरफुल हैं, वो सब कुछ हंसते-हंसते झेल लेती हैं। पिछले दिनों जब मेरे डैड की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हुई तो हमारे घर का हर मेंबर हिल गया था, लेकिन मेरी मां ने हिम्मत नहीं हारी और मेरे डैड के साथ इलाज के लिए विदेश गईं, उनका वहां पर अच्छे से इलाज करवाया और अब जल्द ही डैड के साथ वापस इंडिया आ रही हैं। वो हमारी फैमिली का सपोर्ट सिस्टम हैं। वैसे तो वो कभी जल्दी नर्वस नहीं होतीं लेकिन जब वो नर्वस हो जाती हैं तो हम सब घबरा जाते हैं, क्योंकि हमारे घर की सबसे स्ट्रॉन्ग वूमेन मेरी मॉम ही हैं। मेरी मॉम मुझसे जितना प्यार करती हैं, उससे कहीं ज्यादा मैं उनसे प्यार करता हूं। मदर्स-डे पर मैं उनको अपनी तरफ से ढेर सारा प्यार देना चाहूंगा।
काजोल
मां हमारी दोस्त, हमारी राजदार होती है, हमारी वेल विशर होती है और कई बार हमारी दुश्मन भी बन जाती है, जब वो हमें हमारी मनपंसद बातों के लिए रोकती है। मां हमारे लिए कितना त्याग करती है, इस बात का अहसास हमें सही मायने में तब होता है, जब हम स्वयं मां बनते हैं। मेरी मां दिल से भले ही नाजुक थीं लेकिन स्वभाव से बहुत सख्त थीं। वो हमेशा जिंदगी में बिना किसी के सहारे के आगे बढ़ीं, उन्होंने हमें भी स्वावलंबी बनना सिखाया। अपनी मां की बदौलत ही मैं आत्मविश्वास से भरपूर रही और जिंदगी में कभी हार ना मानने वाली बनी। मदर्स-डे के मौके पर मैं अपनी मां को, उनकी सही और मजबूत परवरिश के लिए थैंक्स कहना चाहूंगी।
प्रस्तुति : आरती सक्सेना
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS