Motichoor Chaknachoor Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर सुस्त रहा फिल्म का कलेक्शन, तेजी से गिरा कमाई का ग्राफ

Motichoor Chaknachoor Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर सुस्त रहा फिल्म का कलेक्शन, तेजी से गिरा कमाई का ग्राफ
X
फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का प्रदर्शन इस वीकेंड काफी फीका रहा है। फिल्म की कमाई पर लगातार गिरती जा रही है, वहीं इसके साथ रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' का कलेक्शन काफी ऊपर जाता जा रहा है ।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' (Motichoor Chaknachoor) मरजावां से आगे निकलने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। लेकिन ये लगता है कि वो इस कोशिश में नाकाम हो रही है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है।

एक अनुमान के मुताबिक, फिल्म का वीकेंड भी काफी खराब रहा है। वीकेंड पर फिल्म ने 10वें दिन कुछ खास कमाई नहीं की। फिल्म ने 1.02 करोड़ की कमाई की है। जिसके चलते फिल्म की कमाई अब 35.02 करोड़ पहुंच गई है।


फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' की कहानी- फिल्म की कहानी भोपाल में रहने वाली अनीता उर्फ एनी की है, जिसका किरदार आथिया शेट्टी ने निभाया है। अनीता शादी के लिए एक के बाद एक करके लड़कों को इसलिए रिजेक्ट कर रही है, क्योंकि वो शादी के बाद विदेश में सैटल होना चाहती है।

अनीता की बचपन से ख्वाहिश है कि वो लंदन-अमेरिका में रहे। इस बीच पड़ोस में पुष्पेंद्र त्यागी 7 साल दुबई की नौकरी करके घर लौटता है। पुष्पेंद्र त्यागी का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अदा किया है।


पुष्पेंद्र 36 साल का है और अभी तक उसकी शादी नहीं हुआ है। पुष्पेंद्र की मां यानी विभा छिब्बर ऐसी लड़की का रिश्ता देख रही है, जो मोटे दहेज के साथ आए। वहीं बढ़ती उम्र के साथ पुष्पेंद्र भी चाहता है कि उसकी शादी जल्द से जल्द हो जाए। इसके लिए वो अब किसी भी लड़की से शादी कर चाहता है, चाहे वो मोटी, काली, लूली-लंगड़ी कैसी भी हो, बस शादी होनी चाहिए।

वहीं जब एक विदेशी लड़के के खबर अनीता को लगती है तो वो अपनी मौसी यानी करुणा पांडे की कहने पर एक प्लान के तहत पुष्पेंद्र से प्यार का नाटक करती है। अनीता को लगता है कि दुबई में नौकरी करता है तो शादी के बाद वो उसे भी दुबई लेकर जाएगा।


दोनों घरवालों को बिना बताए चुपचाप शादी कर लेते है। यहां कहानी में ट्विस्ट आता है, जब अनीता को पता चलता है कि पुष्पेंद्र ने दुबई की नौकरी छोड़ दी है और भोपाल की किसी नौकरी में जॉब करने वाला है। वहीं इस दौरान पुष्पेंद्र को भी पता चल जाता है कि अनीता ने उसके साथ प्यार का नाटक क्यों किया था। ये सच सामने आने के बाद एनी और पुष्पेंद्र की शादी क्या बरकरार रहेगा, क्या दोनों एक साथ रहेंगे ?, ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story