Bollywood Movie Thappad: मध्यप्रदेश में तापसी की फिल्म थप्पड़ पर नहीं लगेगा टैक्स, सरकार ने बताई यह वजह

Film Thappad : 28 फरवरी को सभी सिनेमा घरों में (Movie Release) रिलीज होने जा रही (Bollywood Movie Thappad) बॉलीवुड फिल्म थप्पड़ का टिकट (MP) मध्यप्रदेश में सबसे सस्ता मिलेगा। इसकी वजह (MP Government) मध्यप्रदेश सरकार द्वारा (Taapsee Pannu) तापसी की इस (Film) फिल्म को (Sgst Tax) एसजीएसटी टैक्स से छूट देना है। इसकी वजह फिल्म का घरेलू हिंसा के सामाजिक विषय पर बना होना है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह बॉलीवुड फिल्म शुक्रवार को परदे पर उतरने वाली है।
तीन महीने तक फिल्म पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
घरेलू हिंसा पर बनी (Thappad Film) फिल्म थप्पड़ आने वाले शुक्रवार यानि 28 फरवरी को सभी सिनेमा घरों में आने वाली है ऐसे में इस फिल्म की समाजोपयोगी खासियतों के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने इससे (Tax) एसजीएसटी टैक्स न लेने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं अगले तीन महीने 28 फरवरी (शुक्रवार) से 27 मई तक इस मूवी पर एसजीएसटी टैक्स नहीं वसूला जाएगा। जिससे दर्शक इस फिल्म को अन्य जगहों के मुकाबले सस्ते दामों पर देख सकेंगे।
वाणिज्यकर से जुडे एक अधिकारी के अनुसार प्रदेश के सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स संचालकों से कहा गया है कि वे फिल्म "थप्पड़" के (Film Ticket) टिकट पर दर्शकों से एसजीएसटी की रकम न वसूलें। वही खबरों के मुताबिक सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स संचालकों को (Tax) टैक्स छूट की यह रकम पहले प्रदेश सरकार के खजाने में जमा करनी होगी। इसके बाद में यह रकम प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें वापस लौटा दी जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS