इशारों-इशारों में जया बच्चन का कंगना रनौत और रवि किशन को जवाब, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते है'

इशारों-इशारों में जया बच्चन का कंगना रनौत और रवि किशन को जवाब, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते है
X
इशारों-इशारों में जया बच्चन ने कंगना रनौत को जवाब दिया। राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा- 'जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, वो इसके विरोध में बोल रहे है, ये शर्मनाक है'

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कंगना लगातार बयानबाजी कर बॉलीवुड पर तीखे हमला कर रही है। इसको लेकर बॉलीवुड दो ग्रुप्स में बंट गया है। कोई बॉलीवुड का असली चेहरा सामने लाने की बात कर रहा है, तो कई बॉलीवुड के बारे में चल रही बातों को अफवाह करार दे रहा है। ये मुद्दा अब राज्यसभा तक जा पहुंचा है। इस मुद्दे को बॉलीवुड की एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में उठाया।

बतौर सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि कल एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहा था। यह शर्मनाक है। जया बच्चन ने आगे कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।

राज्यसभा में जया बच्चन के इस बयान को लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से जोड़कर देख रहे है। लोग इसे कंगना रनौत को जया बच्चन के द्वारा दिया गया जवाब मान रहे है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में जया बच्चन की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है और ना ही उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। ऐसे में राज्यसभा में इंडस्ट्री को गटर कहने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग करने को लेकर लोग जया बच्चन के इस बयान को कंगना रनौत से जोड़ रहे है।

Tags

Next Story