मिया खलीफा के बाद अब किसानों को मिला नसीरुद्दीन शाह का साथ, लोग बोले- 'ये हैं असली मर्द'

केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे है। ये आंदोलन अब इंटरनेशनल मुद्दा भी बनता जा रहा है। हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज इस आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। जिसके बाद से बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी अपनी राय रखनी शुरु कर दी है। इसी बीच मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में नसीरुद्दीन शाह किसान आंदोलन का सपोर्ट करते कर रहे है।
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नसीरुद्दीन कहते हुए नजर आ रहे है- 'जब सब कुछ तबाह हो चुका होगा तो आपको अपने दुश्मनों का शोर नहीं सुनाई देगा... बल्कि आपको अपने दोस्तों की खामोशी ज्यादा चुभेगी... मुझ पर कोई असर नहीं पड़ रहा, ये कहने से काम नहीं चलेगा। अगर किसान कड़कती सर्दी में बैठे हुए है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये नहीं कह सकते है....'
Respect ✊ Naseeruddin Shah #FarmersProtest pic.twitter.com/NlZ7jZTSO0
— G. Sidhu (@GSidhuOnline) February 5, 2021
इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा- 'मुझे उम्मीद है कि किसानों का ये प्रदर्शन और बड़ा होगा... इसमें आम लोग भी शामिल होंगे। खामोश रहना जुल्म करने वाले की तरफदारी करना होता है' वहीं बॉलिवुड स्टार्स की चुप्पी पर तंज कसते हुए नसीरुद्दीन ने कहा- 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े धुरंधर इस समय खामोश बैठे है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अगर कुछ बोलेंगे तो काफी कुछ खो देंगे... जब आपने इतना पैसा कमा लिया है कि आपकी सात पुश्तें बैठकर खा सकती है तो कितना खो लोगे आप?'
नसीरुद्दीन के इस इंटरव्यू वीडियो को शेयर कर पंजाबी सिंगर जैसीबी ने कहा- 'ये हैं असली मर्द'.. आपको बता दें, जैसीबी अपने विचारों को खुल कर सोशल मीडिया पर शेयर करते है। हाल ही में अक्षय कुमार ने किसानों के मुद्दे पर अपना बयान दिया था, जिसको लेकर जैसीबी ने कहा- 'दो महीने से किसान आंदोलन पर बैठे है.. तब याद नहीं आया कि ट्वीट करना है और अब समर्थन वाले ट्वीट्स को प्रोपोगेंडा कह रहे हो?... अक्षय तुम सिंह इज किंग नहीं, जो असली सिंह हैं वो धरने पर बैठे है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS