नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई सेलेब्स को लताड़ा, जाने क्या है वजह

पूरा देश आज कोरोना(Corona) से बेहाल है। रोजाना बढ़ते हुए मामलो की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं। कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गयी है। ऐसे में कई सारे सेलेब्रिटी वेकेशन मनाने देश से बाहर गए हुए हैं। जिस पर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने अपनी नाराजगी जताई है। नवाज का कहना है कि लोगो के पास इस समय खाने को नहीं है, और आप पैसे फेंक रहे हो, शर्म करो।
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन ने सेलेब्स के वेकेशन पर जानें और वहां से फोटोज शेयर करने पर कहा, 'वो लोग क्या बात करेंगे? एक्टिंग के बारे में? इन लोगों ने तो मालदीव को तमाशा बना रखा है। मुझे नहीं पता उनके टूरिजम इंडस्ट्री के साथ क्या अरेंजमेंट्स हैं। लेकिन इंसानियत के नाते, प्लीज अपनी वेकेशन को अपने पास तक रखें। हर जगह लोग दुख झेल रहे हैं। कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जो लोग मुश्किल समय को झेल रहे हैं उनका मजाक न बनाए। नवाज ने आगे कहा कि 'हम जो एंटरटेनर्स हैं हमें थोड़ा बड़ा होना पड़ेगा। हमें कई लोग फॉलो करते हैं तो हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।' नवाज से जब उनके वेकेशन प्लान की बात की गयी तो उनका कहना था- 'बिल्कुल नहीं, मैं अपने घर बुधाना में परिवार के साथ हूं। यही मेरा मालदीव है।'
बात अगर नवाज के करियर की करें तो बॉलीवुड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय की शुरूआत 1999 में आमिर खान की 'सरफरोश' से की थी। जिसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल किये। फिल्मों में नवाज को अपनी पहचान मिली वर्ष 2012 में आयी अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2'(Gangs of Wasseypur 2) से जिसके बाद लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थके। अभी कुछ दिनो पहले उनका सॉन्ग 'बारिश' रिलीज हुआ था जिसे बी प्राक(B Praak) ने गाया था। इस गाने को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद तमन्ना भाटिया(Tamannaah Bhatia) के साथ उनका गाना 'तुम पे हम' तो रिलीज हुआ। ये गाना दोनों की फिल्म बोले चूड़ियां का है। तमन्ना और नवाजुद्दीन की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS